• trending-title
  • ऋचा का कातिलाना अंदाज और पोज़ बहुत पसंद आया फैंस को
  • Saturday, Nov 23, 2024

LNIPE ग्वालियर में इंटरनेशनल कॉन्फ्रेंस की शुरुआत ; राहुल बोस मुख्य अतिथि के रूप में हुए शामिल

by NewsDesk - 15 Mar 24 | 226

कहा- रग्बी के क्षेत्र में भी आगे बढ़ रहा भारत

ग्वालियर : एशिया के सबसे बड़े शासकीय खेल लक्ष्मीबाई राष्ट्रीय शारीरिक शिक्षा संस्थान ( LNIPE) ग्वालियर में गुरुवार को इंटरनेशनल कॉन्फ्रेंस का भव्य शुभारंभ हुआ। इस कॉन्फ्रेंस को राष्ट्रीय शिक्षा नीति और विजन 2047 का नाम दिया गया है। दो दिवसीय इस इंटरनेशनल कॉन्फ्रेंस में दुनिया भर से एक्सपर्ट शामिल हुए हैं। साथ ही 150 से ज्यादा स्कॉलर अपने रिसर्च पेपर को भी इस कॉन्फ्रेंस में लेकर आये हैं। कार्यक्रम में मशहूर फिल्म एक्टर और भारतीय रग्बी एसोसिएशन के अध्यक्ष राहुल बोस मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए। उनके साथ IPL के वाइस चेयरमैन इंग्लैंड से आये हुए ट्रेवर स्मिथ भी मौजूद थे।

 

कॉन्फ्रेंस के दौरान की-नोट एड्रेस इंग्लैंड से आये ट्रेवर स्मिथ का हुआ। उन्होंने फिजिकल लिटरेसी के बारे में बताया कि भारतीय या विदेश में कैसे फिजिकल लिटरेसी प्रोग्राम को चलाया जाये। उनका यही कहना था कि फिजिकल एज्युकेशन को बेस तक लेकर जाना है। साथ ही उन्होंने यह बताया कि इंग्लैंड में किस तरह के अच्छे खेल प्रशिक्षण चल रहे हैं।

 

अभिनेता राहुल बोस हुए मुख्य अतिथि के रूप में शामिल

 कार्यक्रम के मुख्य अतिथि राहुल बोस ने LNIPE संस्थान के बारे में कॉन्फ्रेंस में शामिल लोगों को बताया। राहुल बोस ने कहा कि एशिया का सबसे बड़ा शारीरिक शिक्षण खेल संस्थान LNIPE आज अंतरराष्ट्रीय स्तर पर अपनी पहचान रखता है, लेकिन इस कॉन्फ्रेंस के जरिए एक ऐसा श्वेत पत्र तैयार होगा जो इस संस्थान में पढ़ने वाले छात्र-छात्राओं तक ही सीमित नहीं होगा बल्कि पूरे देश में उस खेल शिक्षा पद्धति को लागू करने में मदद करेगा।

 

रग्बी के क्षेत्र में भी आगे बढ़ रहा भारत

राहुल बोस ने भारत में तेजी से बढ़ रहे रग्बी खेल पर भी कॉन्फ्रेंस में बात रखी और कहा कि आने वाले भविष्य में रग्बी के क्षेत्र में भी भारत होनहार खिलाड़ियों को विश्व पटल पर लेकर आ रहा है। कॉन्फ्रेंस के दौरान विश्व भर के विख्यात विषय विशेषज्ञ एक साथ एक मंच पर शामिल हुए। जिनमे फिटनेस एक्सपर्ट, स्पोर्ट ब्रॉडकास्टर, कॉरपोरेट सेक्टर के ऑफिशल पॉलिसी मेकर्स के द्वारा एक साथ चर्चा की गई। LNIPE के इतिहास में पहली बार यह कॉन्फ्रेंस हो रही है जिसमें इंग्लैंड,ऑस्ट्रेलिया,कनाडा, ब्राज़ील, मलेशिया,फ्रांस, फिलिपींस और बेल्जियम के 10 जाने माने एक्सपर्ट एक मंच पर उतरे हैं।

 

अंतरराष्ट्रीय स्तर के विशेषज्ञ व्याख्यान देने पहुंचे

गौरतलब है कि शुक्रवार रात इस दो दिवसीय कॉन्फ्रेंस का समापन होगा,लेकिन खास बात यह है कि ग्वालियर के लक्ष्मीबाई राष्ट्रीय शारीरिक शिक्षा संस्थान के द्वारा राष्ट्रीय शिक्षा नीति एवं विजन 2047 विषय को लेकर इस अंतरराष्ट्रीय कांफ्रेंस का आयोजन किया जा रहा है। जिसमें अंतरराष्ट्रीय और राष्ट्रीय स्तर के विशेषज्ञ अपना व्याख्यान देने पहुंचे हुए है। यह कॉन्फ्रेंस भारत सरकार के युवा एवं खेल मंत्रालय की देखरेख में आयोजित की जा रही है। कॉन्फ्रेंस का उद्देश्य है कि खेल और शारीरिक शिक्षा के पाठ्यक्रम को देश की सभी संस्थाओं में समान लागू किया जाए।

 

Updates

+