• trending-title
  • ऋचा का कातिलाना अंदाज और पोज़ बहुत पसंद आया फैंस को
  • Saturday, Nov 23, 2024

Marijuana उपयोग को ‎मिली कानूनी मान्यता

by NewsDesk - 25 Dec 23 | 227

 

राष्ट्रप‎ति जेलेंस्की ने दर्द, तनाव और आघात से मु‎क्ति के ‎लिए बताया जरुरी

 

कीव। युद्धग्रस्त यूक्रेन में दर्द भरे रोगों के इलाज के लिए मादक मारिजुआना के इस्तेमाल को लेकर नए कानून में अनुम‎ति ‎मिली है। मारिजुआना मैरुआना या गांजा जैसे पदार्थ के सेवन को लेकर यूक्रेन की संसद में हुए मतदान प्र‎क्रिया में 248 सदस्यों ने पक्ष में, 16 सदस्यों ने विरोध में 33 सदस्य अनुप‎स्थित रहकर जब‎कि 40 सदस्यों ने मतदान में ‎हिस्सा न लेकर अपना ‎निर्णय बताया। इस अवसर पर राष्ट्रप‎ति वोलोदिमीर जेलेंस्की ने कहा कि दुनिया की सभी सर्वोत्तम प्रथाएं, सभी सबसे प्रभावी नीतियां, सभी समाधान, चाहे वह कितने भी कठिन या फिर असामान्य क्यों न लगें, लेकिन यूक्रेन में लागू होने चाहिए ताकि यूक्रेनवासियों को युद्ध का दर्द, तनाव और आघात न सहना पड़े। रूस के साथ तकरीबन 21 माह से युद्ध लड़ रहे यूक्रेन की संसद में लंबे समय से इस पदार्थ के उपयोग को लेकर बहस चल रही थी ।

 

युद्ध की वजह से मिले दर्द भरे रोगों के इलाज के लिए मारिजुआना के इस्तेमाल को लेकर संसद के अध्यक्ष रुस्लान स्टेफानचुक ने कहा कि मारिजुआना की दवाओं के इस्तेमाल की स्थितियों और तरीकों की सूची स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा निर्धारित की जाएगी। राष्ट्रपति वोलोदिमीर जेलेंस्की ने युद्ध संबंधी स्थितियों के इलाज के रूप में चिकित्सा मारिजुआना की पहुंच पर जोर दिया। उन्होंने जून 2023 में संसद को संबोधित करते हुए दवा को वैध बनाने का आह्वान किया।

Updates

+