• trending-title
  • ऋचा का कातिलाना अंदाज और पोज़ बहुत पसंद आया फैंस को
  • Saturday, Nov 23, 2024

NIA की MP में चार जिलो में सर्चिंग, भोपाल, बढ़वानी में दो सदिंग्धो से पूछताछ

by NewsDesk - 13 Mar 24 | 192

भोपाल। नेशनल इंवेस्टिगेशन एजेंसी (एनआईए) की टीम ने खालिस्तानी आतंकियों और गैंगस्टर के बीच संबधो को लेकर मिले इनपुट की जानाकरी पर मंगलवार को मध्यप्रदेश के भोपाल, बुरहानपुर, खरगोन और बड़वानी जिले में रेड मारते हुए संर्चिग की है। सूत्रो के अनुसार एनआईए को भोपाल के खानूगांव के एक युवक के खालिस्तानी संगठन से जुड़े होने की जानकारी मिली थी। टीम ने घेरांबदी कर उसे हिरासत में लेकर भोपाल में सेफ हाउस में पूछताछ की है। वहीं मेंडोरी में भी एक मकान पर दबिश दिये जाने सूचना थी, लेकिन टीम को यहां कुछ नहीं मिला। जानकारी के अनुसार एनआईए की टीमे खरगोन जिले में दो थाना क्षेत्र भगवानपुरा और गोगांवा क्षेत्र में पहुंची हैं। भगवानपुरा के सतीपुरा में सर्चिग व पूछताछ की गई है। एनआईए ने बड़वानी के राजपुर थाना क्षेत्र के खड़की गांव में दीपक पाटिल नाम के युवक से पूछताछ की है। गौरतलब है कि एनआईए ने करीब पॉच महीने पहले भोपाल के खानूगांव में रेड मारते हुए एक बुजुर्ग को हिरासत में लिया था।

Updates

+