• trending-title
  • ऋचा का कातिलाना अंदाज और पोज़ बहुत पसंद आया फैंस को
  • Saturday, Nov 23, 2024

अब लिंक्ड डिवाइस पर भी स्वत: चैट हो जाएगी लॉक ; वॉट्सऐप जल्द ला रहा है नया फीचर

by NewsDesk - 21 May 24 | 166

नई दिल्ली । वॉट्सऐप लोगों की सहूलियत के लिए एक से बढ़ कर एक प्लान पेश करती है। इसी कडी में वॉट्सऐप पर एक और खास सिक्योरिटी फीचर आने के लिए तैयार है। कंपनी वॉट्सऐप के साथ-साथ लिंक्ड डिवाइस के लिए भी लाक्ड चैटस फीचर ला रही है। फिलहाल ये फीचर एंड्रॉयड के बीटा वर्जन में है।

मेटा ने चैट लॉक फीचर प्राइमरी डिवाइस के लिए पहले ही दे दिया था, लेकिन अब नए एंड्रॉयड बीटा वर्जन में जब भी मेन वॉट्सऐप को लॉक किया जाएगा, लिंक्ड डिवाइस पर भी अपने आप चैट लॉक हो जाएगी।बीटा में नया एंड्रॉइड संस्करण 2.24.11.9 अभी चुनिंदा यूज़र्स के साथ इस फीचर की टेस्टिंग कर रहा है। टेस्टिंग किए जा रहे फीचर का स्क्रीनशॉट इस हफ्ते वाबेटाइंफो द्वारा शेयर किया गया है, और यहां, आप लिंक्ड डिवाइस के वॉट्सऐप मेन स्क्रीन के टॉप पर लॉक्ड चैट फोल्डर को स्पष्ट रूप से देख सकते हैं। नए टूल का जरूरी हिस्सा यह है कि मौजूदा चैट लॉक पिन लिंक्ड डिवाइस के लिए काम नहीं करेगा, इसलिए इसे काम करने के लिए आपको प्राइमेरी डिवाइस सेटिंग्स से एक सीक्रेट कोड बनाना होगा। टिपस्टर बताते हैं, ‘एक बार जब वे सीक्रेट कोड को कॉन्फ़िगर कर लेते हैं, तो उनकी प्रोटेक्टेड बातचीत उनके लिंक किए गए डिवाइस पर चैट लिस्ट से गायब हो जाएगी और विशेष रूप से लॉक चैट स्क्रीन के माध्यम से उन तक पहुंचा जा सकता है।’

ऐसा लगता है कि बीटा वर्जन ने ये भी हिंट दिया है कि प्राइमेरी वॉट्सऐप अकाउंट डिवाइस पर सेट किया गया एक सीक्रेट कोड सभी लिंक किए गए डिवाइसों में सिंक किया जा सकता है, ताकि आपको इसे हर डिवाइस के लिए सेट न करना पड़े। बता दें कि के यूज़र्स की संख्या करोड़ों से ज़्यादा होगी। ऐसा होना बनता भी है क्योंकि इससे सभी की लाइफ काफी आसान हो गई है। मीलों दूर बैठे किसी से भी इससे आसानी से बात की जा सकती है। फोटो सेंड किया जा सकता है, वीडियो शेयर की जा सकती है, डॉक्यूमेंट सेंड किए जा सकते हैं।

Updates

+