• trending-title
  • ऋचा का कातिलाना अंदाज और पोज़ बहुत पसंद आया फैंस को
  • Saturday, Nov 23, 2024

फिर दी पाकिस्तान ने परमाणु बम की धमकी कहा- हमारे यहां नो फर्स्‍ट यूज नीति नहीं

by NewsDesk - 31 May 24 | 156

इस्‍लामाबाद : दो चार एटम बम बनाकर पाकिस्तान पूरी दुनिया में रौब झाड़ने की कोशिश कर रहा है। आए दिन भारत को परमाणु बम के नाम पर धमकाने की कोशिश करता है। जिसे भारत गंभीरता से कभी नहीं लेता है और चुटकी लेता है। भारत में लोकसभा चुनावों के बीच पाकिस्‍तान के परमाणु बम की ताकत पर पीएम नरेंद्र मोदी से लेकर रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने जमकर चुटकी ली है। इससे बौखलाए पाकिस्‍तान ने अब भारत को परमाणु बम की गीदड़भभकी देना शुरू कर दिया है।

पाकिस्‍तान के परमाणु बम की देखरेख करने वाली नैशनल कमांड अथॉरिटी के सलाहकार लेफ्टिनेंट जनरल (रिटायर) खालिद अहमद किदवई ने कहा है कि पाक‍िस्‍तान की परमाणु बम को लेकर कोई नो फर्स्‍ट यूज की नीति नहीं है। किदवई ने कहा कि पाकिस्‍तान के परमाणु बम पूरी तरह से तैयार हैं। नो फर्स्‍ट यूज नीति का मतलब है कि किसी देश के परमाणु बम प्रतिरोध के लिए हैं, न कि परमाणु युद्ध के लिए। भारत नो फर्स्‍ट यूज का पालन करता है लेकिन अब पाकिस्‍तान ने साफ कर दिया है कि वह जरूरत पर पड़ने परमाणु हमला भी कर सकता है।

 

बता दें कि हाल ही में भारत में मांग उठी है कि नो फर्स्‍ट यूज की नीति को बदला जाए लेकिन अभी कोई फैसला हुआ नहीं है। भारत में चल रही इस बहस से पाकिस्‍तानी सैन्‍य नेतृत्‍व घबराया हुआ है। इससे वे अब जवाबी कार्रवाई के लिए कदम उठा रहे हैं ताकि भारत पाकिस्‍तान के अंदर पहले कोई परमाणु हमला नहीं कर पाए। किदवई ने कहा कि भारतीय नेतृत्‍व को इस बारे में सोचना चाहिए कि पाकिस्‍तान के पूरी तरह से तैयार परमाणु बम प्रत्‍येक पाकिस्‍तानी नेता को यह स्‍वतंत्रता, सम्‍मान और साहस देती है कि वह सीधे भारत की आंखों में आंखें डालकर अपनी बात कह सके और कभी झुके नहीं। पाकिस्‍तान की ओर से यह बयान तब आया है जब पीएम मोदी ने एक इंटरव्‍यू में पाकिस्‍तान के परमाणु बम की ताकत पर चुटकी ली थी। पीएम मोदी ने इसको लेकर कांग्रेस पर निशाना साधा था। जनरल किदवई ने यह भी संकेत दिया कि पाकिस्‍तान उभरती हुई तकनीक का इस्‍तेमाल कर रहा है ताकि देश के परमाणु कार्यक्रम को मजबूत किया जा सके। उन्‍होंने बताया कि पाक‍िस्‍तान की सेना, नौसेना और वायुसेना तीनों के पास परमाणु बम है। किदवई ने कहा कि पाकिस्‍तान के परमाणु बमों से 2750 किमी तक भारतीय इलाके को निशाना बनाया जा सकता है।

 

रिपोर्ट के मुताबिक पाकिस्‍तान के परमाणु बम विस्‍फोट के दिन एक सेमिनार को संबोधित करते हुए किदवई ने कहा, पाकिस्‍तान की कोई परमाणु बम को लेकर कोई नो फर्स्‍ट यूज नीति नहीं है। मैं इसे दोबारा कह रहा हूं ताकि जोर दिया जा सके। भारत के विपरीत पाकिस्‍तान ने अब तक यह साफ नहीं किया था कि वह नो फर्स्‍ट यूज नीति में भरोसा रखता है या नहीं। पाकिस्‍तान के रणनीतिकारों को भारत के नो फर्स्‍ट यूज नीति पर भी संदेह है। उनका मानना है कि भारत कह भले रहा है लेकिन परमाणु हमला कर सकता है। भारत ने अपने डॉक्ट्रिन में कहा है कि वह पहले किसी परमाणु हथियार संपन्‍न देश पर परमाणु हमला नहीं करेगा लेकिन अगर ऐसा हमला होता है तो इसका एटमी हथियारों से करारा जवाब दिया जाएगा।

Updates

+