- trending-title
- ऋचा का कातिलाना अंदाज और पोज़ बहुत पसंद आया फैंस को
- Saturday, Nov 23, 2024
by NewsDesk - 11 May 24 | 205
-13 मई को वाराणसी में होगा रोड शो, 14 को जमा करेंगे नामांकन
वाराणसी। लोकसभा चुनाव के तीन चरण का मतदान पूरा हो चुका है। चौथे चरण का मतदान 13 मई सोमवार को होगा उसके दूसरे दिन यानी 14 मई को पीएम नरेंद्र मोदी वाराणसी सीट से अपना नामांकन पत्र दाखिल करेंगे। 14 मई को गंगा सप्तमी और पुष्य नक्षत्र का अद्भुत संयोग है जो ज्योतिषशास्त्र के हिसाब से शुभ माना जाता है। ऐसे में इस नक्षत्र में नरेंद्र मोदी का नामांकन दाखिल करना उनके लिए शुभ बताया जा रहा है। काशी विद्वत परिषद के महामंत्री और विद्वान ग्रहों के चाल और नक्षत्रों के आधार पर ऐसी गणना कर रहे हैं।
ऐसा कहा जाता है कि गंगा सप्तमी के दिन ही परमपिता ब्रह्मा के कमंडल से गंगा की उत्पत्ति हुई थी। ज्योतिषशास्त्र में इस तिथि को पूर्ण तिथि माना जाता है। नकाशी विद्वत परिषद के महामंत्री प्रोफेसर रामनारायण द्विवेदी ने बताया कि पुष्य नक्षत्र में यदि किसी काम को किया जाता है तो उसमें सफलता अवश्य मिलती है। विद्वानों ने यह सब देखकर ही नरेंद्र मोदी को नामांकन पत्र दाखिल करने के लिए ये शुभ मुहूर्त सुझाया, जिसे पीएम मोदी ने स्वीकार भी किया।
इस मुहूर्त में नामांकन पत्र दाखिल करने से देश का उत्थान होगा और पीएम मोदी का राष्ट्रहित में जो संकल्प है उसे भी मजबूत आधार मिलेगा। बता दें कि 2014 के लोकसभा चुनाव में पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा था कि उन्हें तो मां गंगा ने बुलाया है यह बात अब चरितार्थ होती भी दिख रही है। सूत्रों की माने तो 13 मई सोमवार को वाराणसी में रोड शो के बाद पीएम मोदी 14 मई को अपना नामांकन दाखिल करेंगे। 14 मई को नामांकन जमा करने से पहले पीएम मोदी मां गंगा का आशीर्वाद भी ले सकते हैं और वाराणसी में वो सुबह गंगा पूजन भी कर सकतें है। हालांकि अभी इसकी कोई आधिकारिक जानकारी नहीं है।
by NewsDesk | 28 Sep 24
by NewsDesk | 28 Sep 24
by NewsDesk | 28 Sep 24
by NewsDesk | 28 Sep 24
by NewsDesk | 28 Sep 24
by NewsDesk | 28 Sep 24
by NewsDesk | 28 Sep 24
by NewsDesk | 28 Sep 24
by NewsDesk | 28 Sep 24
by NewsDesk | 28 Sep 24