• trending-title
  • ऋचा का कातिलाना अंदाज और पोज़ बहुत पसंद आया फैंस को
  • Saturday, Nov 23, 2024

PM मोदी ने तीसरी बार जीती वाराणसी सीट

by NewsDesk - 05 Jun 24 | 136

वाराणसी। वाराणसी लोकसभा सीट से एक बार फिर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जीत दर्ज की है। प्रधानमंत्री मोदी ने वाराणसी से तीसरी बार 1,52,513 वोट से चुनाव जीत लिया है। यह अलग बात है कि उनकी जीत का अंतर पिछले चुनाव 2014 और 2019 से कम रहा है। वहीं दूसरी तरफ कांग्रेस प्रत्याशी अजय राय चुनाव हार गए हैं। शुरु में उन्होंने काफी अच्छी फाइट दी थी, लेकिन जैसे-जैसे गिनती आगे बढ़ी वो पिछड़ते चले गए और अंतत: पीएम मोदी विजयी घोषित हो गए।

यहां बतलाते चलें कि कुल 30 राउंड की मतगणना में प्रधानमंत्री मोदी को 6 लाख, 12 हाजर, 970 वोट हासिल हुए हैं। वहीं कांग्रेस प्रत्याशी अजय राय को 4लाख, 60हजार, 457 वोट मिले। आज मंगलवार सुबह 8 बजे से वोटों की गिनती शुरू की गई थी। पहले राउंड की गिनती पूर्ण होने के बाद कांग्रेस प्रत्याशी अजय राय प्रधानमंत्री मोदी से आगे चल रहे थे। इसके बाद जैसे-जैसे मतगणना का दौर आगे चला पीएम मोदी बढ़त बनाते चले गए। शाम होते-होते यही बढ़त जीत में परिवर्तित हो गई। इसी के साथ पीएम मोदी वाराणसी से तीसरी बार सांसद चुन लिए गए। उनके सामने कांग्रेस प्रत्याशी अजय राय ने भी अच्छी फाइट दर्ज की है। वाराणसी में पीएम मोदी की जीत के अंतर को लेकर सभी दूर चर्चा जारी है। खासतौर पर तब जबकि भाजपा नेता दावा कर रहे थे कि इस बार पीएम मोदी वाराणसी में इतिहास रचने जा रहे हैं, लेकिन महज डेढ़ लाख वोट ही उनकी जीत के तौर पर हासिल हुए हैं।

Updates

+