• trending-title
  • ऋचा का कातिलाना अंदाज और पोज़ बहुत पसंद आया फैंस को
  • Saturday, Nov 23, 2024

नए साल के पहले दिन शेयर बाजार कमजोर खुले

by NewsDesk - 01 Jan 24 | 211

मुंबई । वैश्विक बाजारों के कमजोर रुख के बीच नए साल 2024 के पहले दिन सोमवार को शुरुआती कारोबार में घरेलू सूचकांकों में गिरावट आई। बीएसई का 30 शेयर सूचकांक सेंसेक्स सोमवार को शुरुआती कारोबार में 207.29 अंक गिरकर 72,032.97 पर कारोबार कर रहा था। वहीं निफ्टी 46.65 अंक फिसलकर 21,684.75 पर पहुंच गया। सेंसेक्स की कंपनियों में हिंदुस्तान यूनिलीवर, महिंद्रा एंड महिंद्रा, विप्रो, एक्सिस बैंक, टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज, एनटीपीसी, एचडीएफसी बैंक और कोटक महिंद्रा बैंक के शेयर नुकसान में रहे। वहीं टाटा मोटर्स, नेस्ले, इंडसइंड बैंक और पावर ग्रिड के शेयर लाभ में रहे। बीएसई में 2023 में 11,399.52 अंक का उछाल आया, जबकि निफ्टी 3,626.1 अंक चढ़ा था। एशियाई बाजार सोमवार को नव वर्ष के मौके पर बंद हैं। अमेरिकी बाजार शुक्रवार को मामूली गिरावट के साथ बंद हुए थे। साल 2023 के आखिरी कारोबारी दिन सेंसेक्स और निफ्टी गिरावट के साथ बंद हुए। हालांकि मिडकैप और स्मॉलकैप शेयरों में खरीदारी रही। 29 दिसंबर को कारोबार के अंत में सेंसेक्स 170.12 अंक गिरकर 72,240.26 पर और निफ्टी 47.30 अंक टूटकर 21,731.40 पर बंद हुआ। मिडकैप 366 अंक चढ़कर 46,182 पर बंद हुआ।

Updates

+