• trending-title
  • ऋचा का कातिलाना अंदाज और पोज़ बहुत पसंद आया फैंस को
  • Saturday, Nov 23, 2024

राफा में हालात चिंताजनक......इजरायली सेना शहरों में घुसी बमों की हो रही बारिश

by NewsDesk - 16 May 24 | 126

-नरसंहार की आशंका, 5 लाख लोग राफा छोड़कर भागे

राफा। गाजा के बाद इजरायली सेना ने अपना ध्यान राफा शहर पर लगा दिया है। अमेरिका सहित अपने तमाम सहयोगी देशों की चेतावनी को नजरअंदाज कर बेंजामिन नेतन्याहू की सेना राफा में लगातार अंदर जा रही है। गाजा के बाद अब राफा में नरसंहार की आशंका बढ़ गई है। प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि इजरायली सेना राफा में भी लोगों से उसी तरह पेश आ रही है, जैसे गाजा में हो रहा था। इजरायली सेना का सड़कों पर उत्पात मचाना और बमों की बारिश करना जारी है। रिपोर्ट है कि इजरायली टैंक अब रिहायशी इलाकों तक भी पहुंच गए हैं।

प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि टैंकों को महत्वपूर्ण सलाह अल-दीन सड़क से पार करते हुए देखा गया है। यह सड़क गाजा को उत्तरी और दक्षिणी हिस्से में विभाजित करती है। एक व्यक्ति ने बताया, इजरायली सेना रिहायशी इलाकों के अंदर आ गए हैं। सड़क पर जगह-जगह झड़पें हो रही हैं। ये दृश्य काफी तनाव भरे हैं।

 

राफा में घुसते ही इजरायली सेना और हमास आतंकियों के बीच जंग शुरू हो गई है। हमास की एक सशस्त्र शाखा ने दावा किया कि उसने पूर्वी अल-सलाम में एक मिसाइल से इजरायली सैन्य वाहन को नष्ट कर दिया, जिसमें चालक दल के कुछ सदस्य मारे गए हैं। हालांकि इजरायल रक्षा बलों ने अपुष्ट रिपोर्ट पर टिप्पणी करने से इंकार किया।

 

इस बीच आईडीएफ ने कहा कि उसके बलों ने राफा सीमा पर करीबी लड़ाई में कई सशस्त्र आतंकवादियों को मार डाला। आईडीएफ ने कहा कि शहर के पूर्व में उसने उग्रवादियों एक टोली और पोस्ट को भी नष्ट कर दिया है, जहां से उसके सैनिकों पर मिसाइलें दागी जा रही थीं।

रिपोर्ट है कि राफा पर हमले से पहले आईडीएफ ने लोगों को शहर खाली करने की चेतावनी दी थी। जिसके बाद 360,000 से 500,000 फिलिस्तीनी राफा से भाग गए हैं। वहीं, क्षेत्र के उत्तर में, जहां इजरायली सैनिकों ने हफ्तेभर में कई ऑपरेशन किए, वहां भी आम फिलिस्तीनियों को अपना घर छोड़ने के लिए मजबूर होना पड़ा था। करीब 100,000 लोग भी यहां से पलायन कर गए थे।

Updates

+