• trending-title
  • ऋचा का कातिलाना अंदाज और पोज़ बहुत पसंद आया फैंस को
  • Tuesday, Dec 03, 2024

राइजिंग फाउंडेशन संस्था ने ग्रामीणों को कीटनाशक दवाएं बांटी

by NewsDesk - 03 Sep 20 | 431

ग्वालियर में कोरोनावायरस महामारी के दौर में हमारी फल सब्जियां और अनाज पर किसी तरह के कीट का असर नहीं हो। इसके लिए ग्रामीणों को जागरूक करने के साथ ही उन्हें कीटनाशक दवाएं बांटी गई ।इसके अलावा ग्रामीणों को खेतों में काम करने के लिए मास्क का भी वितरण किया गया। दरअसल राइजिंग फाउंडेशन संस्था ने जिले की हर ग्राम पंचायत में ग्रामीणों को कोविड-19 से सतर्क करते हुए उन्हें कीटनाशक दवाएं बांटने का काम शुरू किया है। 
बुधवार को जिले के टाकुली गांव में समाज सेवी संस्था और ग्राम पंचायत के लोगों ने किसानों और महिलाओं को अनाज सब्जी आदि के लिए कीटनाशक दवाएं वितरित की। इस दौरान उन्हें इस महामारी से सतर्क रहने की हिदायत भी दी गई।ग्रामीणों को बताया गया कि अनाज और उनके द्वारा उगाई जाने वाली सब्जियों में इन दिनों कीट लग रहे हैं। उससे बचने के लिए उन्हें दवाएं मुहैया कराई गई है ताकि वे अपने अपनी फसल को सुरक्षित रख सकें, साथ ही सुरक्षित ढंग से अपनी पैदावार को बढ़ा सकें और अपने आपको भी स्वस्थ रखें। इसके लिए उन्हें आपस में सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने और हाथ को निरंतर साफ करते रहने की भी सलाह दी गई है ।

Updates

+