• trending-title
  • उत्तराखण्ड के जंगलों में लगी आग, पहाड़ी इलाकों में डरावने हालात
  • Sunday, May 19, 2024

कांग्रेस नेता को यह भी नहीं पता कि आलू जमीन पर उगता है कि आसमान पर : सीएम डॉ. मोहन यादव

by NewsDesk - 03 May 24 | 39

उज्जैन । मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव गुरुवार को देवास-शाजापुर लोकसभा संसदीय क्षेत्र के बीजेपी प्रत्याशी महेंद्र सिंह सोलंकी के पक्ष में चुनावी सभा को संबोधित करने के लिए आगर-मालवा पहुंचे। यहां उन्होंने स्थानीय बस स्टैंड पर सभा को संबोधित किया, जिसमें उन्होंने जमकर कांग्रेस को आड़े हाथों लिया। उन्होंने कहा कि कांग्रेस के नेता को यह भी नहीं पता कि आलू जमीन पर उगता है कि आसमान पर। वह आलू को सोना बनाने की मशीन की बात करते हैं। कांग्रेस संविधान को खतरे में बताती है, लेकिन भारतीय जनता पार्टी की सरकार 2014 से केंद्र में है। कभी भी संविधान को कोई नुकसान नहीं हुआ है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने तो अपने कार्यकाल की शुरुआत ही संविधान की पुस्तक को नमन करके की है।

साथ ही उन्होंने मोदी और पाकिस्तान के बारे में भी टिप्पणी करते हुए कहा कि मोदी ने पाकिस्तान को उसकी औकात दिखाई। पहले देश में कई बम धमाके होते थे। लेकिन जब से मोदी सरकार बनी है, तब से देश से आतंकवाद खत्म हो गया है। राम मंदिर को लेकर भी उन्होंने कांग्रेस पर निशाना साधा और कहा कि राम मंदिर बनने से कांग्रेस वालों का वोट बैंक छिन गया है। अब 2024 में मोदी सरकार बनते ही मथुरा का नंबर आने वाला है। हमें सबको मिलकर श्री कृष्ण को मुस्कुराते हुए देखना है।

जिनके मुंह से ‘ओसाम जी’ निकले उनको वोट नहीं मिलना चाहिए

वहीं मुख्यमंत्री ने राजगढ़ में दिग्विजय सिंह पर बड़ा हमला बोला बोलते हुए कहा कि जिनके मुंह से ओसामा जी निकले उनको वोट नहीं मिलना चाहिए। सीएम ने कहा कि ये चुनाव दिग्गी और रोडमल नागर के बीच नहीं, बल्कि सनातन को गाली देने वाले और सनातनियों के बीच का इलेक्शन है। उन्होंने कहा कि वोटिंग में पांच दिन बाकी है। राजगढ़ से फिर एक नया रिकॉर्ड बनने जा रहा है। मुख्यमंत्री ने कहा कि लोकसभा की पूरी सीट एक तरफ और राजगढ़ की लोकसभा सीट दूसरी तरफ राजगढ़ का चुनाव सबसे अलग है। ये चुनाव सनातन को गाली देने वाले और सनातनियों के बीच का चुनाव है। जिनके मुंह से ओसामा जी निकले उनको वोट नहीं मिलना चाहिए।

मथुरा में फूटेगी मटकी

वहीं सीएम ने कहा कि नरेंद्र मोदी पहली बार आतंकवाद को खत्म करने के लिए प्रधानमंत्री बने और दूसरी बार पीएम बने टहम सब की जान बचाने के लिए जब कोरोना काल का दौर आया, पीएम मोदी ने मुफ्त में टीका लगवाएं जो आज भी हर एक के अंदर से मोदी-मोदी की आवाज आती है। अब तीसरी बार नरेंद्र मोदी को इसलिए जिताओ ताकि मथुरा काशी में कृष्ण गोपाल की जय जयकार हो सके। उन्होंने कहा कि आने वाले पांच सालों में मथुरा में ही मटकी फूटेगी।

Updates

+