• trending-title
  • बांग्लादेश में हिंसा के बाद अब राष्ट्रगान और झंड़े को लेकर लोग सड़कों पर उतरे
  • Friday, Sep 13, 2024

युवक-युवती स्वयं तलाशेंगे अपना जीवन साथी,115 अग्रवाल युवक- युवती परिचय सम्मेलन 28 जुलाई को अहमदाबाद में होगा आयोजित

by NewsDesk - 27 Jul 24 | 185

ग्वालियर : अखिल भारतीय अग्रवाल परिचय सम्मेलन द्वारा हर माह देश में अलग-अलग शहरों में युवक-युवती परिचय सम्मेलन के माध्यम से सैकड़ों अग्रबंधु अपने विवाह योग्य बच्चों के रिश्ते बड़ी आसानी से करते हैं, परिचय सम्मेलन द्वारा एक ही मंच पर एक ही पंडाल में अग्रबनधुयो को एकत्रित होने का मोका मिलता है, बिना छोट बड़े के भेदभाव के सभी लोग अपने बच्चों का रिश्ता करते हैं, उक्त बात अग्रवाल परिचय सम्मेलन के राष्ट्रीय अध्यक्ष राजेश ऐरन ने अग्रबनधुयो की बेठक में कही,, उन्होंने बताया कि परिचय सम्मेलन द्वारा अभी तक 114 सम्मेलन 11 राज्यों के 110शहरो में किये जा चुके हैं, लगभग अभी तक इस संस्था के माध्यम से 25000 रिश्ते हो चुके हैं, अहमदाबाद में होने वाले परिचय सम्मेलन में मच पर युवक युवतीयो का परिचय पूनम अग्रवाल ग्वालियर, ममता अग्रवाल,नीतू अग्रवाल और आशा अग्रवाल अहमदाबाद के द्वारा कराया जायेगा, अग्रवाल परिचय पत्रिका का विमोचन अतिथियों के द्वारा कराया जायेगा, पत्रिका में 445 युवक-युवतीयो का विवाह के लिए पंजीयन किया गया है।

कार्यक्रम में अहमदाबाद के सम्माननीय पदाधिकारी हरिप्रकास अग्रवाल , जगमोहन शाह,कैलाश अग्रवाल,गोविंद अग्रवाल आलोक,केबी गुप्ता , जितेन्द्र कुमार अग्रवाल,लखमी चंद अग्रवाल,पोपट अग्रवाल, सत्यनारायण अग्रवाल अतिथि होंगे, 

कार्यक्रम का शुभारंभ महाराजा अग्रसेन की पूजा अर्चना के साथ 28 जुलाई रविवार को दोपहर 1 बजे होगा, परिचय सम्मेलन में शामिल होने के लिए बड़ौदा, जूनागढ़, राजकोट, जयपुर, दिल्ली, ग्वालियर, मथुरा आदि शहरों से भी अग्रबंधु अपने विवाह योग्य बच्चों के रिश्ते करने के लिए अहमदाबाद पहुच रहे है।

Updates

+