• trending-title
  • ऋचा का कातिलाना अंदाज और पोज़ बहुत पसंद आया फैंस को
  • Thursday, Nov 21, 2024

जिले के 210 हितग्राहियों को स्वरोजगार के लिये मिली 522 मशीनें व उपकरण

by NewsDesk - 20 Feb 24 | 180

प्रधानमंत्री की गारंटी को पूरा करते हुए खादी ग्रामोद्योग आयोग ने उपलब्ध कराई सहायता 

 

खादी ग्रामोद्योग आयोग के अध्यक्ष मनोज कुमार के मुख्य आतिथ्य एवं सांसद शेजवलकर की अध्यक्षता में हुआ आयोजन 

 

आयोग की योजनाओं का लाभ उठाकर अपने गाँव व शहर में स्वरोजगार स्थापित करें – मनोज कुमार 

 

“वोकल फॉर लोकल” के तहत ग्वालियर जिले के लोगों को मिली है यह मदद - शेजवलकर 

 

ग्वालियर : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की गारंटी को पूरा करते हुए ग्वालियर जिले के 210 हुनरमंद हितग्राहियों को स्वरोजगार के लिये 522 मशीनें व उपकरण प्रदान किए हैं। खादी एवं ग्रामोद्योग आयोग के अध्यक्ष मनोज कुमार के मुख्य आतिथ्य एवं सांसद विवेक नारायण शेजवलकर की अध्यक्षता में यहाँ राजमाता विजयाराजे सिंधिया कृषि विश्वविद्यालय परिसर में आयोजित हुए कार्यक्रम में मशीनें व टूल किट्स वितरित किए गए । इस अवसर पर खादी ग्रामोद्योग आयोग के अध्यक्ष मनोज कुमार ने आह्वान किया कि केवीआईसी की योजनाओं का लाभ उठाकर युवा अपने गाँव व शहर में स्वरोजगार स्थापित करें। 

 

भारत सरकार के सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यम मंत्रालय से संबद्ध खादी एवं ग्रामोद्योग आयोग (केवीआईसी) की योजनाओं के तहत यह सहायता उपलब्ध कराई गई। जिसमें तेल घानी उद्योग, मसाला उद्योग, दौना-पत्तल व बाउल उद्योग, अगरबत्ती निर्माण व फुटवियर बनाने की मशीनें शामिल हैं। साथ ही इलेक्ट्रीशियन व प्लम्बर किट एवं मधुमक्खी पालन के बॉक्स भी वितरित किए गए। आयोग के अध्यक्ष एवं सांसद कृषि विश्वविद्यालय परिसर में हितग्राहियों के बीच पहुँचकर उनका उत्साहवर्धन किया। साथ ही उनसे उपकरण चलवाकर भी देखे। आत्मनिर्भर बनने के लिए मशीनें व टूल्स किट पाकर हितग्राहियों की खुशी देखते ही बनी। जिन हितग्राहियों को मशीनें व उपकरण उपलब्ध कराए गए हैं उन्हें केवीआईसी के तहत संबंधित स्वरोजगारमूलक इकाई का प्रशिक्षण भी दिलाया जा रहा है जिससे वे सफलतापूर्वक अपना स्वरोजगार चला सकें। केवीआईसी हितग्राहियों के उत्पादों को बाजार उपलब्ध कराने में भी सहयोग करेगा। 

 

खादी ग्रामोद्योग आयोग के अध्यक्ष मनोज कुमार ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी की मंशा के अनुरूप ग्रामोद्योग विकास योजनाओं के तहत इस भाव के साथ लोगों को प्रशिक्षित कर स्वरोजगार के लिये अनुदान पर मशीनें व उपकरण मुहैया कराए जा रहे हैं, जिससे युवा नौकरी माँगने वाले नहीं नौकरी देने वाले बनें। उन्होंने आह्वान किया कि केवीआईसी की योजनाओं का लाभ उठाकर युवा आत्मनिर्भर बनने का सपना साकार करें। 

 

आयोग के अध्यक्ष मनोज कुमार ने जानकारी दी कि पिछले 10 साल की अवधि में केवीआईसी की बिक्री 32 हजार करोड़ से बढ़कर एक लाख 35 हजार करोड़ तक पहुँच गई है। उन्होंने कहा रेलवे के बाद केवीआईसी द्वारा सबसे अधिक रोजगार सृजन किया जा रहा है। आयोग ने पिछले साल के दौरान साढ़े 9 लाख लोगों को रोजगार देने का काम प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम के तहत केवीआईसी द्वारा 50 लाख रूपए का लोन 35 प्रतिशत अनुदान पर दिया जाता है। इस कार्यक्रम के तहत आयोग ने 25 हजार करोड़ रूपए का अनुदान वितरित किया है। साथ ही कहा कि प्रधानमंत्री मोदी ने “खादी फॉर फैशन और नेशन” का जो नारा दिया था उसे खादी ग्रामोद्योग आयोग पूरा कर रहा है। 

 

सांसद विवेक नारायण शेजवलकर ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी ने बड़ी बारीकी के साथ देश को आत्मनिर्भर बनाने की पहल की है। इसी के तहत ग्वालियर में इतने बड़े पैमाने पर लाभार्थियों को स्वयं का रोजगार खड़ा करने के लिये मशीनें व उपकरण प्रदान किए हैं। 

 

ग्रामोद्योग विकास योजनाओं के तहत ग्वालियर के हितग्राहियों को मिले यह उपकरण प्रधानमंत्री द्वारा “वोकल फॉर लोकल” का जो नारा दिया है, उसे साकार कर रहे हैं। 

आरंभ में अतिथियों ने महात्मा गाँधी जी की प्रतिमा पर पुष्पाहार अर्पित कर एवं दीप प्रज्ज्वलन कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। 

 

कार्यक्रम में खादी ग्रामोद्योग आयोग उप प्रमुख कार्यकारी अधिकारी यशपाल सिंह व राज्य निदेशक विनीत वर्मा एवं राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन के जिला प्रबंधक विनीत गुप्ता सहित अन्य संबंधित अधिकारी मौजूद थे।

Updates

+