• trending-title
  • ऋचा का कातिलाना अंदाज और पोज़ बहुत पसंद आया फैंस को
  • Sunday, Nov 24, 2024

अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर ग्वालियर किले पर 500 एनसीसी कैडेट्स ने किया योग

by NewsDesk - 22 Jun 24 | 165

एनसीसी मध्यप्रदेश प्रदेश एनसीसी निदेशालय के मार्गदर्शन में एनसीसी ग्रुप मुख्यालय ग्वालियर द्वारा किले पर 10वाँ अंतरराष्ट्रीय योग दिवस थीम 2024"स्वयं और समाज के लिए योग" अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस आयोजित किया गया। 

इस अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस कार्यक्रम के मुख्यतिथि माननीय नारायण सिंह कुशवाह ,कैबिनेट मंत्री मध्यप्रदेश सरकार एवं जिला प्रशासन वरिष्ठ अधिकारी एवं सैन्य अधिकारी और 500 एनसीसी कैडेट के साथ ग्वालियर किले पर योग किया। इस अवसर पर योगाचार्य ने कैडेटों को योग के लाभों के बारे में जागरूक किया व विभिन्न योगासनों और योग-क्रियाओं का अभ्यास करवाया। इस दौरान कैडेटों ने सूर्यनमस्कार, शीर्षासन, त्रिकोणासन,चक्रासन,वज्रासन,ताड़ासन जैसे योग किए।  

इस दौरान माननीय मंत्री कुशवाह ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए विश्व 10 वे अंतरराष्ट्रीय योग दिवस इस थीम के साथ मनाया जा रहा हैं "स्वयं और समाज के लिए योग" इस उद्देश्य हैं केवल व्यक्तिगत स्वास्थ्य को बढ़ाता है बल्कि सामाजिक कल्याण में भी योगदान देता है स्वयं योग एवं समाज लिए कहा यह व्यक्तिगत और सामूहिक स्वास्थ्य के परस्पर संबंध को रेखांकित करता है, योग को व्यक्तिगत विकास और सामाजिक बेहतरी के साधन के रूप में बढ़ावा देता है,अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस योग प्रथाओं के माध्यम से व्यक्तियों के शारीरिक और मानसिक कल्याण के लिए समर्पित एक कार्यक्रम है। इस कार्यक्रम के लिए सर्वोत्तम दिन हैं। योग को एनसीसी कैडेट्स को अपने जीवन का अंग बनाने के लिए प्रेरित किया साथ ही शरीर और मन को निरोगी और स्वस्थ रखने के लिए योगासन की आवश्यकता पर जोर दिया।

कर्नल डीएस वर्मा ने बताया इस कार्यक्रम 500 एनसीसी कैडेट्स के साथ अन्य 300 लोगो ने सहभागिता दी। जिसमें विशिष्ट अतिथि हॉकी इंडिया के अध्यक्ष देवेंद्र प्रताप सिंह,मुख्य अभयंता लोक निर्माण विभाग ग्वालियर पीसी वर्मा मिश्रा,डॉ आरके राजौरिया मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी ,विनोद गर्ग प्रिय तोमर,ग्वालियर किले अधिकारी एवं एनसीसी के सभी अधिकारी और एएनओ और पीआई स्टाफ आदि ने भाग लिया। 

डिप्टी कमांडर कर्नल नवदीप कादयान सेना मेडल ने कहा अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर दुनिया भर में मनाया जाने वाला एक महत्वपूर्ण अवसर है। इस वर्ष यह वैश्विक आयोजन 10वां है। कैडेट्स ने स्वयं और समाज के लिए योग विषय सभी लिंग, जाति, धर्म आदि के लिए योग के गहन लाभों पर जोर देने की आवश्यकता हैं, समाज का हर एक व्यक्तित को योग को एक समग्र अभ्यास के रूप में अपनाने के लिए प्रोत्साहित करेगा और व्यक्तिगत और सामूहिक स्वास्थ्य और खुशी मिलेगी और इसके सकारात्मक प्रभाव को बढ़ावा देने के लिए कैडेट्स ने जागरूक संदेश दिया हैं।

इसी क्रम में कर्नल आकाश शर्मा ने सभी अतिथि गण एवं मीडिया से पधारे मीडियाकर्मियों का आभार व्यक्त करते हुए कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए सभी को धन्यवाद और शुभकामनाएं दी।

इस दौरान कार्यक्रम के दौरान कर्नल आएस लेहल सेना मेडल,कर्नल सुखविंदर सिंह,लेफ्टिनेंट कमांडर लेफ्टिनेंट कर्नल एन्थोनी जॉय,लेफ्टिनेंट कमांडर अखिल शर्मा , मेजर सुनील पाठक,कैप्टेन डीएस गुर्जर, लेफ्टिनेंट शिवओम सिंह,टीओ गजेंद्र जैन ,टीओ प्रिंशु पाठक,अन्य अधिकारी एवं स्टाफ उपस्थित रहे।

Updates

+