• trending-title
  • ऋचा का कातिलाना अंदाज और पोज़ बहुत पसंद आया फैंस को
  • Sunday, Nov 24, 2024

कश्मीर के सुधरते हालातों को देखते हुए कभी भी हटाया जा सकता है अफस्पा

by NewsDesk - 06 Apr 24 | 160

दिल्ली। रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा है कि कश्मीर के हालात अब पहले जैसे नहीं हैं। वहां के हालातों में काफी सुधार हुआ है। इसलिए वहां से अफस्पा कभी भी हटाया जा सकता है,लेकिन इस मामले में अंतिम फैसला केंद्रीय गृह मंत्रालय को ही लेना है। ऐसे ही कई मुद्दों पर रक्षा मंत्री सिंह ने एक साक्षात्कार में खुलकर बात की।

राजनाथ सिंह से कश्‍मीर से अफस्पा हटाने को लेकर सवाल पूछा गया तो उन्‍होंने कहा, ‘अब वक्‍त आ गया है कि इसे (अफस्पा) हटाने को लेकर निर्णय लिया जा सकता है। इस बाबत रिपोर्ट आने के बाद गृह मंत्रालय ही इस पर फैसला करेगा। मेरा कहना है कि कश्‍मीर में ऐसी परिस्थितियां बन चुकी हैं कि वहां से अफस्पा को हटाया जा सकता है, लेकिन इसपर जो भी निर्णय लेना होगा वह गृह मंत्रालय ही लेगा।’

अफस्पा पर गृह मंत्री अमित शाह ने भी कुछ दिनों पहले दिए गए एक इंटरव्‍यू में बड़ी बात कही थी। उन्‍होंने कहा था कि हमलोग भी अफस्पा को हटाने पर विचार कर रहे हैं। बता दें कि केंद्र सरकार ने साल 1990 में जम्‍मू-कश्‍मीर में अफस्पा लगाने का फैसला किया था। केंद्र का मानना था कि जम्‍मू-कश्‍मीर का अधिकांश हिस्‍सा अशांत है, ऐसे में सुरक्षाबलों को अधिक शक्तियां और अधिकार देना जरूरी है, ताकि क्षेत्र में शांति व्‍यवस्‍था को बनाए रखा जा सके। राजनाथ सिंह से पाकिस्‍तान और आतंकवाद को लेकर भी सवाल पूछा गया। रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा, ‘यदि आतंकवादी पाकिस्‍तान भागते हैं तो हम उनका पीछा करेंगे और उन्‍हें पाकिस्‍तानी जमीन पर मारेंगे। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सच कहा…भारत के पास वह क्षमता है और पाकिस्‍तान ने उसे समझना भी शुरू कर दिया है।’

Updates

+