• trending-title
  • ऋचा का कातिलाना अंदाज और पोज़ बहुत पसंद आया फैंस को
  • Friday, Nov 22, 2024

लूट की घटनाओं के विरूद्घ आगामी रणनीति पर चर्चा हेतु सोना-चांदी व्यवसायियों के साथ ‘चेम्बर भवन` में आपातकालीन बैठक आयोजित

by NewsDesk - 10 Feb 24 | 202

72 घंटे के अंदर आरोपी माल सहित नहीं पकड़े गये तो होगा चरणबद्घ आंदोलन

 

ग्वालियर : सोना-चांदी व्यवसायियों के साथ हुई लूट की घटनाओं के विरूद्घ आगामी रणनीति पर चर्चा हेतु सोना-चांदी व्यवसायियों की एक आपातकालीन बैठक आज दोपहर 3.00 बजे ‘चेम्बर भवन` में आयोजित की गई।

 

बैठक में उपस्थित महानुभावों का स्वागत करते हुए अध्यक्ष डॉ. प्रवीण अग्रवाल ने कहा कि आज की आपातकालीन बैठक 31 जनवरी को मुरार के सर्राफा कारोबारी राहुल गोयल जी के साथ बागचीनी थाना मुरैना में उन्हीं के कर्मचारियों की मिलीभगत से लगभग 2 करोड़ की लूट हुई, इसमें आरोपी नामजद हैं, परंतु वे सभी अब तक नहीं पकड़े गये हैं और माल की बरामदगी भी 80% नहीं हुई। इसके साथ ही, ग्वालियर में हुई लूट की एक और घटना तथा मोहना के व्यवसायी के साथ हुई घटना के आरोपी भी अब तक नहीं पकड़े गये हैं। इसमें व्यापारियों की पीड़ा यह है कि जितनी देर से आरोपी पकड़े जायेंगे उतना ही कम माल बरामद हो पाएगा। इन घटनाओं के विरूद्घ ही आज की बैठक आयोजित की गई है, इसमें आप अपने सुझाव प्रस्तुत करें ताकि आगामी रणनीति सुनिश्‍चित की जा सके। 

 

बैठक का संचालन कर रहे मानसेवी सचिव ने बताया कि लूट की घटनाओं के विरूद्घ आगामी रणनीति पर चर्चा हेतु एक आपातकालीन बैठक का निर्णय विगत दिवस चेम्बर भवन में आयोजित लश्कर, मुरार एवं उपनगर ग्वालियर के सोना-चांदी व्यवसायी संघों के साथ आयोजित बैठक में लिया गया था, उसी तारतम्य में यह बैठक आयोजित की गई है। आज आयोजित बैठक में जो भी निर्णय लिए जाएंगे, उसका प्रभावी क्रियान्वयन किया जाएगा। 

 

बैठक में काफी संख्या में उपस्थित हुए सोना-चांदी व्यवसाईयों ने एकमत से कहा कि सोना-चांदी व्यवसायियों के साथ हुई लूट की घटनाओं में आरोपियों को शीघ्र पकड़े जाने हेतु चरणबद्घ आंदोलन प्रारंभ किया जाए। 

बैठक में सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि सोना-चांदी व्यवसायियों के साथ लूट करने वाले आरोपी माल सहित 72 घंटे के अंदर नहीं पकड़े गये तो चरणबद्घ आंदोलन के तहत सर्वप्रथम 13 फरवरी को मुरैना के सर्राफा बाजार स्थित झ्ाण्डा चौक से व्यापारी जुलूस के रूप में एसपी ऑफिस तक जाएंगे और वहां पर सायं 04.30 बजे धरना प्रदर्शन करेंगे।

इसके पश्‍चात्‌‍ 14 फरवरी को मुरार के सर्राफा बाजार में धरना दिया जाएगा। 15 फरवरी को उपनगर ग्वालियर तथा 16 फरवरी को लश्‍कर के सर्राफा बाजार में धरना दिया जाएगा। इस धरना प्रदर्शन में तीनों सर्राफा संघों के साथ ही स्थानीय कारोबारी भी एकजुटता से शामिल होंगे। 

 

इसके पश्‍चात्‌‍ 17 फरवरी को पुन: चेम्बर भवन में समीक्षा बैठक आयोजित कर, आंदोलन की आगामी रूपरेखा बनाई जाएगी। 

अध्यक्ष महोदय ने कहा कि 72 घंटे के बाद किए जाने वाले चरणबद्घ आंदोलन की रूपरेखा से मुख्यमंत्री-डॉ. मोहन यादव, केन्द्रीय नागर विमानन एवं इस्पात मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया, ऊर्जा मंत्री म.प्र. प्रद्युम्न सिंह तोमर , पुलिस महानिदेशक, म.प्र. पुलिस, आईजी चंबल जोन, आईजी ग्वालियर जोन, पुलिस अधीक्षक ग्वालियर एवं पुलिस अधीक्षक मुरैना को पत्र से अवगत कराया जाएगा। 

 

बैठक के अंत में आभार उपाध्यक्ष-डॉ. राकेश अग्रवाल द्बारा व्यक्त किया गया। बैठक में कोषाध्यक्ष-संदीप नारायण अग्रवाल सहित पूर्व उपाध्यक्ष-पारस जैन, सोना-चांदी व्यवसाय संघ लश्‍कर के अध्यक्ष-पुरूषोत्तम जैन, उपनगर ग्वालियर के अध्यक्ष-जवाहर जैन, मुरार के अध्यक्ष-हरिओम गांगिल, कार्यकारिणी समिति सदस्य-दीपक जैन, अभिषेक गोयल, लक्ष्मीनारायण गर्ग रोबिन, दीपेश अग्रवाल, अजीत जैन, रवि जैन सहित काफी संख्या में सोना-चांदी व्यवसायी उपस्थित रहे।

Updates

+