• trending-title
  • ऋचा का कातिलाना अंदाज और पोज़ बहुत पसंद आया फैंस को
  • Sunday, Nov 24, 2024

भारती एयरटेल के डेटा सेंटर में हिस्सेदारी खरीदेगी ब्लैकस्टोन

by NewsDesk - 18 Feb 24 | 181

- हिस्सेदारी की कीमत हो सकती है 2,500 करोड़

मुंबई । अमेरिकी ‎निजी इ​क्विटी दिग्गज कार्लाइल न्यूयॉर्क की कंपनी ब्लैकस्टोन को नेक्स्ट्रा डेटा में अपनी 25 फीसदी हिस्सेदारी बेचने के लिए चर्चा कर रही है। नेक्स्ट्रा डेटा भारती एयरटेल की डेटा सेंटर कारोबार वाली सहायक इकाई है। जानकारों के मुता‎बिक कार्लाइल ने अपनी हिस्सेदारी की कीमत 2,500 करोड़ रुपये आंकी है। इस हिसाब से एयरटेल के डेटा सेंटर कारोबार की कीमत करीब 10,000 करोड़ रुपये होगी। वर्ष 2020 में कार्लाइल ने 23.5 करोड़ डॉलर यानी लगभग 1,800 करोड़ रुपये में डेटा सेंटर कंपनी में 25 फीसदी हिस्सेदारी खरीदी थी। बैंकिंग उद्योग से जुड़े एक सूत्र ने कहा कि ब्लैकस्टोन और कार्लाइल के बीच अभी बातचीत चल रही है लेकिन दूसरे खरीदारों से भी बात हो सकती है। कार्लाइल अगर डेटा सेंटर कंपनी में अपना हिस्सा बेचती है तो इस वित्त वर्ष में उसकी चौथी हिस्सेदारी बिक्री होगी। कार्लाइल ने कल ही येस बैंक में अपनी कुछ हिस्सेदारी 1,160 करोड़ रुपये में बेच दी थी। जानकारी के मुताबिक पिछले साल जून में कार्लाइल ने डेलिवरी में अपनी समूची 2.5 फीसदी हिस्सेदारी 709 करोड़ रुपये में बेच दी थी। इसके बाद अगस्त में उसने पीरामल फार्मा में अपना 2.17 फीसदी हिस्सा बेच दिया था। इस बारे में जानकारी के लिए कार्लाइल, ब्लैकस्टोन और भारती एयरटेल को ईमेल किया गया, लेकिन खबर लिखे जाने तक उनका जवाब नहीं आया। कार्लाइल ने नेक्स्ट्रा डेटा में पहली बार 2020 में निवेश किया था। इसके बाद से नेक्स्ट्रा डेटा ने अपना कारोबार बढ़ाया है। अगले कुछ वर्षों में 5,000 करोड़ रुपये निवेश कर मुंबई, पुणे, बेंगलूरु, हैदराबाद, राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र और कोलकाता में नए हाइपरस्केल डेटा सेंटर तैयार करने की उसकी योजना है। कंपनी के नेटवर्क में फिलहाल 12 बड़े और 120 से ज्यादा एज डेटा सेंटर हैं। उसके पास 400 से अ​धिक ग्राहक हैं। दूसरी ओर ब्लैकस्टोन डेटा सेंटर कारोबार पर जमकर दांव लगा रही है। पिछले साल दिसंबर में डिजिटल रियल्टी और ब्लैकस्टोन ने फ्रैंकफर्ट, पेरिस और नॉर्दर्न वर्जीनिया में चार हाइपरस्केल डेटा सेंटर परिसर बनाने के लिए साझा उपक्रम बनाया था। इन पर तकरीबन 7 अरब डॉलर खर्च होने का अनुमान है।

Updates

+