• trending-title
  • ऋचा का कातिलाना अंदाज और पोज़ बहुत पसंद आया फैंस को
  • Monday, Nov 25, 2024

देशभर में लागू हुआ CAA, केंद्र सरकार ने जारी की अधिसूचना

by NewsDesk - 11 Mar 24 | 233

◆ 3 देशों के गैर-मुस्लिम शरणार्थियों को मिलेगी नागरिकता 

◆ हिन्दू-सिख-बौद्ध-पारसी-जैन-ईसाई धर्म के शरणार्थियों को मिलेगी नागरिकता 

सिटीजन एमेंडमेंट एक्ट (CAA ) को लेकर केंद्र सरकार ने अधिसूचना जारी कर दी है. इसके साथ ही यह कानून देशभर में लागू हो गया. इस कानून से दूसरे देशों में रह रहे गैर मुस्लिम शरणार्थियों को लाभ होगा. पाकिस्तान, अफगानिस्तान , बांग्लादेश समेत अन्य पड़ोसी देशों में रहने वाले तमाम गैर-मुस्लिम शरणार्थियों को इसका लाभ मिलेगा जो भारत की नागरिकता लेना चाहते हैं. बता दें कि पांच साल पहले ही संसद और राष्ट्रपति ने इसे लेकर मंजूरी दे दी थी. लेकिन इसकी अधिसूचना जारी नहीं की गई थी।

Updates

+