• trending-title
  • ऋचा का कातिलाना अंदाज और पोज़ बहुत पसंद आया फैंस को
  • Saturday, Nov 23, 2024

मध्यप्रदेश की तीन और सीटों पर कांग्रेस प्रत्याशी घोषित

by NewsDesk - 28 Mar 24 | 227

दिल्ली : लोकसभा चुनाव 2024 के लिए कांग्रेस ने मध्य प्रदेश की बाकी बची छह सीटों में से तीन पर प्रत्याशियों के नामों का एलान करते हुए गुना से केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया के खिलाफ राव यादवेंद्र सिंह और विदिशा से शिवराज सिंह के सामने पूर्व सांसद प्रताप भानु शर्मा को उतारा है। दमोह से तरवर सिंह लोधी को टिकट दिया है, उनका भाजपा के राहुल सिंह लोधी से मुकाबला होगा। वहीं, ग्वालियर, मुरैना और खंडवा लोकसभा सीट को होल्ड पर रखा है। इन तीनों सीट पर सस्पेंस बरकरार है।

 

बता दें, कांग्रेस अब तक मध्य प्रदेश की 29 में से 25 सीटों पर प्रत्याशियों का एलान कर चुकी है। छिंदवाड़ा से नकुलनाथ, सीधी से कमलेश्वर पटेल, भिंड से फूल सिंह बरैया, सतना से सिद्धार्थ कुशवाहा, मंडला से ओमकार सिंह मरकाम, बैतूल से रामू टेकाम, देवास से राजेंद्र मालवीय, धार से राधेश्याम मुवैल, टीकमगढ़ से पंकज अहिरवार, खरगोन से पोरलाल खरते, सागर से गुड्डू राजा बुंदेला का नाम पहले ही घोषित किया जा चुका है। राजगढ़ से दिग्विजय सिंह, रीवा से नीलम मिश्रा, शहडोल से फुंदेलाल मार्को, जबलपुर से दिनेश यादव, बालाघाट से सम्राट सरस्वार, होशंगाबाद से संजय शर्मा, भोपाल से अरुण श्रीवास्तव, उज्जैन से महेश परमार, मंदसौर से दिलीप सिंह गुर्जर, रतलाम झाबुआ से कांतिलाल भूरिया और इंदौर से अक्षय कांति बम को टिकट दिया गया है।

Updates

+