• trending-title
  • ऋचा का कातिलाना अंदाज और पोज़ बहुत पसंद आया फैंस को
  • Tuesday, Dec 03, 2024

अक्षय बम पर इंदौर में कांग्रेस ने रखा इनाम

by NewsDesk - 23 May 24 | 172

भोपाल । कांग्रेस की उम्मीदवारी छोडक़र भाजपा का दामन थामने वाले अक्षय बम के खिलाफ कांग्रेसी अब भी गुस्सा निकाल रहे हैं। मतदान होने के बाद अब कांग्रेस के कुछ नेताओं ने अक्षय बम की गिरफ्तारी करवाने के लिए मुहिम छेड़ दी है। पुराने प्रकरणों में बम के खिलाफ वारंट निकला है। बम अभी फरार है। इसी बीच कांग्रेस के कुछ नेताओं ने घोषणा कर दी है कि उनका पता बताने वाले को नकद इनाम दिया जाएगा।

कांग्रेस के कार्यकारी अक्षय देवेंद्र यादव व उनके साथियों ने रेलवे स्टेशन के बाहर बम के फरार होने के पोस्टर चस्पा किए हैं। कांग्रेस नेताओं ने दीवारों के साथ आटो रिक्शा के पीछे भी कुछ पोस्टर चस्पा किए हैं। कांग्रेसी घोषणा कर रहे हैं कि फरार बम का की सूचना देने वाले व पता बताने पर 5100 रुपये का इनाम दिया जाएगा। इस दौरान कुछ कांग्रेसी नेताओं ने अक्षय बम के खिलाफ नारे भी लगाए।

थाने पर भी पहुंचे थे

दो दिन पहले यही कांग्रेस नेता खजराना थाने पर भी पहुंचे थे। इन्होंने मांग की थी कि पुलिस बम को ढूंढने की कार्रवाई में तेजी लाए। कांग्रेसी आरोप लगा रहे हैं कि एक तरफ बम के खिलाफ वारंट निकला है दूसरी तरफ प्रशासन ने भाजपा के दबाव में उसी व्यक्ति के घर के बाहर सुरक्षा लगा रखी है।

Updates

+