• trending-title
  • ऋचा का कातिलाना अंदाज और पोज़ बहुत पसंद आया फैंस को
  • Friday, Nov 22, 2024

7 राज्यों की 13 विस सीटों पर उपचुनाव की मतगणना जारी

by NewsDesk - 13 Jul 24 | 98

-पश्चिम बंगाल में सभी सीटों पर टीएमसी आगे

नई दिल्ली । देश के 07 राज्यों की 13 विधानसभा सीटों पर उपचुनाव के लिए 10 जुलाई को हुए मतदान के बाद आज शनिवार सुबह से मतगणना जारी है। प्रारंभिक रुझानों में पश्चिम बंगाल की चारों सीटों पर तृणमूल कांग्रेस आगे चल रही है, जबकि बिहार में रुपौली विधानसभा सीट से जेडीयू उम्मीदवार कलाधन प्रसाद मंडल, राजद उम्मीदवार बीमा भारती से आगे चल रहे हैं। मध्य प्रदेश की बात करें तो अमरवाड़ा सीट पर भाजपा उम्मीदवार कमलेश शाह आगे चल रहे हैं।

देश के मध्य प्रदेश, पश्चिम बंगाल, बिहार, हिमाचल प्रदेश, पंजाब समेत 7 राज्यों की 13 विधानसभा सीटों पर उपचुनाव के लिए 10 जुलाई को हुए मतदान की आज 13 जुलाई की सुबह से मतगणना जारी है। इन 13 सीटों में से 10 सीटें विधायकों के इस्तीफे देने और 03 सीटें विधायकों के निधन के कारण रिक्त हुईं थीं। चुनाव आयोग द्वारा जारी मतगणना के प्रारंभिग रुझानों के मुताबिक मध्य प्रदेश के अमरवाड़ा में भाजपा उम्मीदवार कमलेश शाह अपने प्रतिद्वंदी से आगे चल रहे हैं। पश्चिम बंगाल की 04 सीटों पर तृणमूल कांग्रेस आगे चल रही है। इनमें से 03 सीटें ऐसी हैं जिनमें पिछली बार भाजपा ने जीत दर्ज की थी। बिहार की बात करें तो रुपौली विधानसभा सीट से जेडीयू उम्मीदवार कलाधर प्रसाद मंडल राजद उम्मीदवार बीमा भारती पीछे चल रही हैं। हिमाचल प्रदेश की 03 सीटों पर कांग्रेस ने बढ़त बनाई हुई है। पंजाब की यदि बात करें तो यहां पर जालंधर पश्चिम सीट से आप उम्मीदवार मोहिंदर भगत आगे चल रहे हैं। इसी तरह उत्तराखंड की मंगलूर विधानसभा सीट से कांग्रेस उम्मीदवार काजी मोहम्मद निजामुद्दीन आगे चल रहे हैं। बताया जा रहा है कि दोपहर तक सभी सीटों की स्थिति स्पष्ट हो जाएगी।

Updates

+