• trending-title
  • ऋचा का कातिलाना अंदाज और पोज़ बहुत पसंद आया फैंस को
  • Saturday, Nov 23, 2024

शिक्षा मंत्री का ऐलान: कहा- किसी भी सूरत में नीट परीक्षा रद्द नहीं करेंगे

by NewsDesk - 21 Jun 24 | 393

नई दिल्ली। नीट परीक्षा को लेकर शिक्षा मंत्री धर्मेन्द्र प्रधान ने बड़ा ऐलान कर दिया है। उन्होंने कहा कि नेट की तरह नीट परी्क्षा को किसी भी हालत में रद्द नहीं करेंगे,क्योंकि इसमें लाखों छात्रों का भविष्य जुड़ा हुआ है। उन्होंने कहा कि मामले की जांच के लिए उच्च स्तरीय कमेटी गठित की गई है और किसी भी दोषी के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। नेट की तरह नीट परीक्षा को रद्द नहीं करने के सवाल पर उन्होंने कहा कि इस परीक्षा की रिजल्ट आ चुका है और लाखों बच्चों ने कड़ी मेहनत के बाद इस एग्जाम को दिया है। परीक्षा रद्द करने से मेधावी छात्रों के साथ अन्याय होगा।उन्होंने कहा कि यह दुर्भाग्यपूर्ण घटना है। लाखों बच्चे इस एग्जाम में बैठे हैं। उनके साथ न्याय हो, इसके लिए सरकार प्रतिबद्ध है।

 

शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने नीट पर मचे बवाल के बीच उन्होंने कहा कि नीट एग्जाम में जो कुछ भी हुआ है उसकी मैं नैतिक जिम्मेदारी लेता हूं। उन्होंने कहा कि बिहार सरकार इस मामले की जांच कर रही है। जांच के बाद जो भी दोषी होगा उसके खिलाफ कार्रवाही की जाएगी। बता दें कि केंद्रीय शिक्षा मंत्री की प्रेस कॉन्फ्रेंस से पहले बिहार के उपमुख्यमंत्री विजय कुमार सिन्हा ने इस प्रकरण को लेकर राष्ट्रीय जनता दल के नेता तेजस्वी यादव पर गंभीर आरोप लगाए। उन्होंने कहा कि तेजस्वी यादव के निजी सचिव प्रीतम ने पेपर लीक मामले में सामने आ रहे सिंकदर यादव के ठहरने के लिए गेस्ट हाउस बुक कराया था।

Updates

+