• trending-title
  • ऋचा का कातिलाना अंदाज और पोज़ बहुत पसंद आया फैंस को
  • Saturday, Nov 23, 2024

इलेक्टोरल बॉन्‍ड बेहतर नहीं....लेकिन पहले के सिस्टम से ठीक: सीतारमण

by NewsDesk - 17 Mar 24 | 193

कम से कम पैसा राजनैतिक दलों के खाते में आ रहा

नई दिल्‍ली । चुनावी मौमस में इलेक्टोरल बॉन्‍ड को लेकर देश में जबर्दस्त चर्चा है, क्योंकि इस मामले में सुप्रीम कोर्ट ने सख्‍त फैसला देकर सभी लिस्‍ट सार्वजनिक करने का आदेश दिया है। कोर्ट के आदेश के बाद चुनाव आयोग ने चुनावी चंदा देने वाले दानदाताओं और पाने वाली पार्टियों की लिस्‍ट सार्वजनिक की है। तमाम चर्चाओं के बीच अब मोदी सरकार का इसपर बड़ा बयान आया है। वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने इलेक्टोरल बॉन्‍ड को पहले से बेहतर सिस्‍टम बताया है। केंद्रीय वित्त मंत्री सीतारमण से सवाल किया गया तब उन्होंने कहा कि इलेक्टोरल बॉन्‍ड भले परफेक्‍ट नहीं हो लेकिन पहले के सिस्‍टम से बेहतर है। इसके पहले जो सिस्‍टम था वह इससे अच्‍छा नहीं था। हालांकि ये पहले की व्‍यवस्‍था से बेहतर है। कम से कम पार्टी के अकाउंट से पैसा आ रहा है, जिसका डाटा मौजूद है।

वित्त मंत्री ने कहा कि अब हर पार्टी के पास पहुंचने वाला पैसा व्‍हाइट तौर पर है। इससे बेहतर सिस्‍टम आने तक हम पहले से अपडेट सिस्टम में काम कर रहे हैं। एक तरह से उन्‍होंने माना कि इलेक्टोरल बॉन्‍ड का सिस्‍टम बेहतर नहीं है। इसके अलावा निर्मला ने कहा कि अभी हमारा प्रयास ये होना चाहिए कि बेहतर सुधार हो।

जब तक परफेक्‍ट सिस्‍टम नहीं, तब तक ये बेहतर

वित्त मंत्री ने कहा कि सुप्रीम कोर्ट ने जैसा कहा वैसा ही केंद्र सरकार काम कर रही है। उन्‍होंने कहा कि इलेक्टोरल बॉन्‍ड का मामला अभी कोर्ट में सुनवाई में है। एसबीआई ने आंकड़े दिए है। यह सिस्‍टम बेहतर नहीं है, लेकिन जब‍तक परफेक्‍ट सिस्‍टम नहीं आ जाता, तबतक के लिए यह पहले के सिस्‍टम से बेहतर है। सीतारमण ने कहा कि मैं कोर्ट के फैसले के खिलाफ नहीं कुछ कह रही हूं। बस यह बताने का प्रयास है कि कैश में पार्टी को चंदा देने से बेहतर है कि कम से कम अकाउंट के जरिए पैसे आए, जिससे कम से कम इसकी जानकारी रहे।

देश की इकोनॉमी बेहतर

अर्थव्‍यवस्‍था पर सीतारमण ने कहा कि देश की इकोनॉमी अच्‍छी गति से ग्रोथ कर रही है। जहां ग्‍लोबल इकोनॉमी पर दबाव है। वहीं भारत की ग्रोथ अच्‍छी दिख रही है। विदेशी निवेशक ज्‍यादा संख्‍या में भारत में निवेश करने के इच्‍छुक हैं।

Updates

+