• trending-title
  • उत्तराखण्ड के जंगलों में लगी आग, पहाड़ी इलाकों में डरावने हालात
  • Monday, May 20, 2024

नेशनल लोक अदालतों में 25 हजार प्रकरणों का समाधान करेंगी बिजली कंपनी

by NewsDesk - 05 Feb 24 | 155

इन्दौर : बिजली कंपनी द्वारा वर्ष 2024 में आयोजित होने वाली चार नेशनल लोक अदालतों में बिजली संबंधी 25 हजार से ज्यादा प्रकरणों का निराकरण करने की तैयारी प्रारंभ की गई है । मध्यप्रदेश पश्चिम क्षेत्र विद्युत वितरण कम्पनी के प्रबंध निदेशक अमित तोमर के अनुसार राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण के शेड्यूल के अनुसार चार लोक अदालतें 9 मार्च , 11 मई , 14 सितंबर , 14 दिसंबर को आयोजित होना है । इन अदालतों में बिजली के विजिलेंस संबंधित और संचारण संधारण चेकिंग दल द्वारा बनाए गए प्रकरणों को समाधान के लिए रखा जाएगा । लोक अदालतों को सफल बनाने के लिए बिजली कंपनी की विजिलेंस टीम की ओर से विस्तृत तैयारी प्रारंभ कर दी गई है । आयोजित होने वाली इन लोक अदालतों में बिजली संबंधी प्रकरणों के समाधान में म.प्र शासन द्वारा दी जाने वाली छूट विधिवत रूप से उपभोक्ताओं को प्रदान की जाएगी।

Updates

+