• trending-title
  • ऋचा का कातिलाना अंदाज और पोज़ बहुत पसंद आया फैंस को
  • Friday, Nov 22, 2024

Fog सेफ्टी डिवाइस भी नहीं रोक पा रहीं ट्रेनों की लेटलतीफी

by NewsDesk - 04 Jan 24 | 268

भोपाल । रेलवे का दावा है कि सर्दी के मौसम में कोहरे को मात देने के लिए ट्रेनों के इंजनों में फाग सेफ्टी डिवाइस लगाई गई हैं, लेकिन ये डिवाइस भी ट्रेनों का संचालन पटरी पर लाने के लिए सहायक नहीं हो पा रही हैं। वर्तमान में कई ट्रेनें एक दिन की देरी से चल रही हैं।

रेलवे ने कोहरे से निजात पाने के लिए फाग सेफ्टी डिवाइस (कोहरा सुरक्षा यंत्र) तैयार की थी। रेलवे का दावा है कि इस डिवाइस से ट्रेनों की गति में काफी सुधार होगा, लेकिन रेलवे के इस दावे को कोहरे की चादर ने बेदम कर दिया है। रेलवे द्वारा कोहरे से बचाव के लिए तैयार की गई ये डिवाइस कोहरे को छांटने में कारगर नहीं हो पा रही है। पिछले 10 दिनों से कोहरे के चलते दर्जनों ट्रेन घंटों देरी से चलीं। ट्रेन की स्थिति की स्पष्ट जानकारी न होने से यात्रियों को मुश्किलों का सामना करना पड़ा। घने कोहरे के प्रकोप ने एक तरफ जहां आम जनजीवन पूरी तरह अस्त व्यस्त कर रख दिया है, वहीं इसका प्रतिकूल प्रभाव ट्रेन की रफ्तार पर भी पडऩे लगा है। ट्रेनों का घंटों विलंब से भोपाल रेलवे स्टेशन पहुंचने का सिलसिला लगातार जारी है। इसके चलते यात्री या तो ठंड में स्टेशन पर ट्रेनों का इंतजार करने पर मजबूर हैं, तो वहीं टिकट कैंसिल कराकर ट्रेन से यात्रा का प्लान छोडक़र वे दूसरे माध्यमों से गंतव्य की ओर रवाना हो रहे हैं। वहीं रेलवे भी ट्रेनों की टाइमिंग में सुधार करने के लिए अब उन्हें रद करने के निर्णय ले रहा है।

Updates

+