- trending-title
- ऋचा का कातिलाना अंदाज और पोज़ बहुत पसंद आया फैंस को
- Thursday, Nov 21, 2024
by NewsDesk - 30 Apr 24 | 171
इन्दौर : मध्यप्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी और झाबुआ विधायक विक्रांत भूरिया के खिलाफ 228 आईपीसी,पास्को एक्ट की धारा 23 एवं जेजे एक्ट की धारा 74 के तहत आलीराजपुर जिले के जोबट थाने मे मामला दर्ज किया गया है। दोनों नेता अपने समर्थकों के साथ एक रेप पीड़िता के परिजनों से मिलने पहुंचे थे,शिकायतकर्ता द्वारा दोनों नेताओं पर पीड़िता और उसके परिजनों की पहचान उजागर करने के आरोप लगाए गए हैं जिस पर पुलिस ने कार्रवाई की है। ज्ञात हो कि जोबट के समीप एक गांव में ग्यारह वर्षीया आदिवासी नाबालिग बच्ची के साथ दो युवकों के गैंग रेप मामले को लेकर जीतू पटवारी और डॉ. विक्रांत भूरिया कई कांग्रेसी कार्यकर्ताओं और नेताओं को लेकर पीड़िता के घर पहूंचे थे और उनसे मुलाकात कर उनके फोटो और घर के फोटो भी उन्होने वायरल किये थे । उन्होंने इसी मुद्दे को लेकर जोबट में प्रेस कॉन्फ्रेंस भी की थी। हालांकि पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया था और पीड़ित बालिका को बाल सुधारगृह में भेज दिया था। अब कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष पर चुनावी दौर में एफआईआर दर्ज होने से सियासी सरगर्मी में तेज हो गई है।
by NewsDesk | 28 Sep 24
by NewsDesk | 28 Sep 24
by NewsDesk | 28 Sep 24
by NewsDesk | 28 Sep 24
by NewsDesk | 28 Sep 24
by NewsDesk | 28 Sep 24
by NewsDesk | 28 Sep 24
by NewsDesk | 28 Sep 24
by NewsDesk | 28 Sep 24
by NewsDesk | 28 Sep 24