• trending-title
  • ऋचा का कातिलाना अंदाज और पोज़ बहुत पसंद आया फैंस को
  • Friday, Nov 22, 2024

गुरुपूर्णिमा के लिए 18 से 22 तक, झांसी-आगरा पैसेंजर मथुरा तक जाएगी

by NewsDesk - 17 Jul 24 | 212

ग्वालियर। आगामी 21 जुलाई को मनाए जाने वाले गुरू पूर्णिमा के पर्व पर मथुरा में मेले का आयोजन किया जाता है। इस दौरान लोग गिर्राजजी की परिक्रमा लगाने के लिए मथुरा पहुंचते हैं। स्टेशन पर इस दौरान खासी भीड़ नजर आती है। ऐसे में यात्रियों की सहूलियत को देखते हुए रेलवे ने कई ट्रेनों को मथुरा तक बढ़ाने का निर्णय लिया है। इसी क्रम में झांसी-आगरा पैसेंजर गुरू पूर्णिमा के अवसर पर मथुरा तक जाएगी। 

ये ट्रेन आगामी 17, 18 व 21 जुलाई को झांसी से आगरा के बजाय मथुरा स्टेशन तक जाएगी। इसी प्रकार यही ट्रेन मथुरा से आगरा होते हुए झांसी तक 18, 19 व 22 जुलाई को चलेगी। रेलवे ने नई दिल्ली-आगरा कैंट-नई दिल्ली इंटरसिटी एक्सप्रेस को ग्वालियर तक बढ़ाने का निर्णय लिया है। ट्रेन 16 जुलाई से 23 जुलाई तक नई दिल्ली से ग्वालियर और वापसी में ग्वालियर से नई दिल्ली के बीच चलेगी।

Updates

+