- trending-title
- ऋचा का कातिलाना अंदाज और पोज़ बहुत पसंद आया फैंस को
- Thursday, Nov 21, 2024
by NewsDesk - 15 Jul 24 | 602
सिंधिया कन्या विद्यालय में एक दिवसीय इंटरनेशनल यूनिवर्सिटी फेयर का भव्य शुभारंभ प्राचार्य निशी मिश्रा के नेतृत्व में हुआ। सम्पूर्ण कार्यक्रम का संचालन करियर कॉउन्सलर उर्वशी पांडेय के द्वारा किया गया।
इस कार्यक्रम में देश विदेश की लगभग 60 यूनिवर्सिटी के दल आए थे क्रमशः द यूनिवर्सिटी ऑफ़ सिडनी , ई एस एस ई बिज़नेस स्कूल , बाथ यूनिवर्सिटी , क्वीन मैरी यूनिवर्सिटी, यूनिवर्सिटी ऑफ़ बाकौनी , द यूनिवर्सिटी ऑफ़ एडिनबर्ग , यूनिवर्सिटी ऑफ़ मैनचेस्टर , वेस्लेयन कॉलेज , एन एम आई एस , अकाडिया यूनिवर्सिटी टोक्यो इंटरनेशनल यूनिवर्सिटी , अशोका यूनिवर्सिटी , ओ पी जिंदल , अहमदाबाद यूनिवर्सिटी* आदि। इस कार्यक्रम में मेजबान स्कूल सिंधिया कन्या विद्यालय सहित 2 विद्यालय *ग्वालियर ग्लोरी हाई स्कूल और लिटिल एंजेल्स हाई स्कूल* के छात्र छात्राएँ उपस्थित थे। इस कार्यक्रम में *सिंधिया कन्या विद्यालय की कक्षा 9 से 12 तक की लगभग 350 छात्राओं ने भाग लिया। बाहर की यूनिवर्सिटी से लगभग 150 लोग आए थे।
इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य छात्राओं को उनके कैरियर के प्रति सजग करना था ताकि भविष्य में छात्राओं को अपना कैरियर चुनने में समस्याओं का सामना न करना पड़े। छात्र छात्राओं को देश की यूनिवर्सिटी के साथ साथ विदेशों से आई यूनिवर्सिटी के बारे में भी पता चला। वहाँ चल रहे कोर्सों की सम्पूर्ण जानकारी प्राप्त हुई। बच्चों को बिज़नेस , लॉ , मार्केटिंग , मेडिसिन , फैशन डिजाइनिंग, स्पोर्ट्स मैनेजमेंट तथा नए कोर्सों की सम्पूर्ण जानकारी प्राप्त हुई । साथ ही साथ विभिन्न यूनिवर्सिटी की बारीकियों के बारें में छात्र छात्राओं को पता चला । द यूनिवर्सिटी ऑफ़ सिडनी वर्ल्ड में 18 नंबर पर हैं और वह 100% (परसेंट) स्कॉलरशिप का दावा करती है साथ ही रसेल ग्रुप की बाथ यूनिवर्सिटी यू के लीग के 8 नंबर पर है और इस यूनिवर्सिटी से 6 बच्चों का चयन पैरिस ओलंपिक्स 2024 में हुआ है और वेस्लेयन यूनिवर्सिटी ने यह जानकारी दी कि यह 200 वर्षों से केवल महिलाओं के लिए ही खुली हुई है और उन्हें ही प्रवेश देती है।
सिंधिया कन्या विद्यालय की कक्षा 11 की छात्रा आरना अग्रवाल ने बाथ यूनिवर्सिटी से फाइनेंस के बारे में बात की तथा इस कोर्स के लिए स्कॉलरशिप कैसे प्राप्त करें, की जानकारी प्राप्ति की।
सिंधिया कन्या विद्यालय की कक्षा 9 की छात्रा देवयानी ने ओ पी जिंदल यूनिवर्सिटी से ऐल ऐल बी कोर्स की जानकारी प्राप्त की। यह 5 वर्ष का कोर्स है तथा इसके लिए ऐंट्रन्स देना पड़ता है।
कक्षा 11 की छात्रा सुहाना जैन ने मेडिकल कोर्स की जानकारी अशोका यूनिवर्सिटी से प्राप्त की। कक्षा 10 की जिया खंडेलवाल ने ऑनलाइन ऑफलाइन बायोटेक्नोलॉजी के बारे में एन एम आई एस से जानकारी प्राप्ती की।
अमाइरा ने ई एस एस ई बिज़नेस स्कूल से यह जानकारी प्राप्त की कि हमें साक्षात्कार के लिए किस प्रकार की प्रश्नों तैयारी करनी चाहिए।
अनायशा चंद्रा ने यूनिवर्सिटी ऑफ़ मैंचेस्टर से पूछा कि आप किन बड़ी कंपनियों से जुड़े हुए हैं और छात्राओं का प्लेसमेंट किन बड़ी कम्पनीज में हो सकता है। समस्त जानकारी मीडिया प्रभारी, वैशाली श्रीवास्तव द्वारा दी गई।
यह कार्यक्रम विद्यालय प्राचार्या निशी मिश्रा, उप प्राचार्य गरिमा सांधु, कार्यक्रम कोडिनेटर उर्वशी पांडेय, बरसर सेल्विन माईकेल, इवेंट इंचार्ज शिवांगी सहाय आदि समस्त स्टाफ उपस्थित था।
by NewsDesk | 28 Sep 24
by NewsDesk | 28 Sep 24
by NewsDesk | 28 Sep 24
by NewsDesk | 28 Sep 24
by NewsDesk | 28 Sep 24
by NewsDesk | 28 Sep 24
by NewsDesk | 28 Sep 24
by NewsDesk | 28 Sep 24
by NewsDesk | 28 Sep 24
by NewsDesk | 28 Sep 24