• trending-title
  • ऋचा का कातिलाना अंदाज और पोज़ बहुत पसंद आया फैंस को
  • Monday, Nov 25, 2024

गृह मंत्री अमित शाह आज MP दौरे पर: ग्वालियर-चंबल, खजुराहो में करेंगे भाजपा कार्यकर्ताओं से वन-टू-वन

by NewsDesk - 25 Feb 24 | 152

भोपाल। केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह आज मध्यप्रदेश दौरे पर रहेंगे। शाह रविवार दोपहर 12:05 बजे ग्वालियर एयरपोर्ट पहुंचेंगे। यहां से होटल आदित्याज जाएंगे। 12:20 बजे शाह ग्वालियर और चंबल क्लस्टर प्रबंध समिति की बैठक करेंगे। बैठक में हर लोकसभा से करीब  80 प्रमुख कार्यकर्ता शामिल होंगे। सवा घंटे चलने वाली बैठक में अमित शाह BJP कार्यकर्ताओं और पदाधिकारियों को लोकसभा चुनाव को जीतने का मंत्र देंगे। गृहमंत्री दोपहर 2.25 बजे खजुराहो पहुंचेंगे। यहां मेला ग्राउंड में बूथ समिति सम्मेलन में शिरकत करेंगे। शाम 5.00 बजे शाह भोपाल पहुंचेंगे। भोपाल में कुशाभाऊ ठाकरे सभागार में वृहद प्रबुद्धजन सम्मेलन को संबोधित करेंगे। उसके बाद शाम 6.20 बजे दमन के लिए रवाना होंगे।

गृहमंत्री की सुरक्षा में 1500 जवान और अफसर रहेंगे तैनात 

जानकारी के मुताबिक, केंद्रीय गृहमंत्री ग्वालियर में करीब डेढ़ घंटे रहेंगे। अमित शाह के दौरे को लेकर ग्वालियर हाई सिक्योरिटी जोन में तब्दील गया है। 1500 जवान और अफसर सुरक्षा की कमान संभालेंगे। बता दें कि प्रबंध समिति की बैठक में ग्वालियर, मुरैना, भिंड, गुना-शिवपुरी लोकसभा क्षेत्रों के मंत्री, सांसद, विधायक, पूर्व सांसद, पूर्व विधायक, क्लस्टर प्रभारी, संगठन प्रभारी, जिलाध्यक्ष, जिला प्रभारी शामिल होंगे। प्रत्येक लोकसभा क्षेत्र से 80-80 पदाधिकारी और कार्यकर्ता बैठक में रहेंगे। गृहमंत्री सभी लोगों से बातचीत करेंगे और लोकसभा चुनाव को लेकर रणनीति बनाएंगे। सभी को जीत का मंत्र देंगे और कार्यकर्ताओं में जोश भरेंगे। 

भोपाल में प्रबुद्धजन सम्मेलन में शामिल होंगे शाह 

अमित शाह दोपहर 12.05 बजे ग्वालियर एयरपोर्ट पहुंचेंगे। 12.20 बजे आदित्याज होटल में ग्वालियर-चंबल क्लस्टर की प्रबंध समिति की बैठक करेंगे। इसके बाद 1.35 बजे ग्वालियर से खजुराहो के लिए रवाना होंगे। दोपहर 2.25 बजे छतरपुर के खजुराहो एयरपोर्ट पहुंचेंगे। फिर 2.40 बजे खजुराहो के मेला ग्राउंड में लोकसभा बूथ समिति सम्मेलन को संबोधित करेंगे। 3.55 बजे खजुराहो से चलकर शाम 5 बजे भोपाल एयरपोर्ट पहुंचेंगे। 5.15 बजे कुशाभाऊ ठाकरे सभागार में प्रबुद्धजन सम्मेलन में शामिल होंगे। 6.20 बजे भोपाल एयरपोर्ट से दमन के लिए रवाना होंगे।

Updates

+