- trending-title
- ऋचा का कातिलाना अंदाज और पोज़ बहुत पसंद आया फैंस को
- Thursday, Nov 21, 2024
by NewsDesk - 20 May 24 | 183
फूलपुर में राहुल व अखिलेश ने की रैली, भीड़ ने बैरिकेडिंग फांद स्टेज का रुख किया, दिखी अव्यवस्था
फूलपुर। उत्तर प्रदेश के फूलपुर और प्रयागराज में पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव और कांग्रेस नेता राहुल गांधी की संयुक्त रैली का आयोजन हुआ । इसमें राहुल गांधी ने कहा कि यदि उनकी सरकार आई तो वो किसानों का कर्जा माफ कर देंगे । इसके साथ ही उन्होंने कहा कि महिलाओं को लखपति बनाएंगे, प्रत्येक परिवार की एक महिला के बैंक खाते में प्रतिमाह 8500 रुपये जमा कराए जाएंगे । इस रैली व सभा के दौरान भीड़ अचानक बैरिकेडिंग लांघ कर स्टेज की तरफ बढ़ती दिखी, जिससे अव्यवस्था फैल गई ।
फूलपुर के बाद प्रयागराज में भी इंडिया ब्लॉक की संयुक्त रैली का आयोजन हुआ । यहां कांग्रेस सांसद व स्टार प्रचारक राहुल गांधी पहले ही मंच पर पहुंच गए और उन्होंने मौजूद जनता का अभिवादन स्वीकार करते नजर आए । उनके थोड़ी देर बाद ही अखिलेश यादव भी मंच पर पहुंचे । इसी बीच ग्राउंड पर मौजूद पार्टी कार्यकर्ता व भीड़ से कुछ लोग बैरिकेंड लांघने की कोशिश करते नजर आए । यह देख मंच से उन्हें संयम बरतने और बैरिकेड न तोड़ने की सलाह दी गई । बावजूद इसके कुछ लोग बैरिकेडिंग तोड़ मंच के करीब पहुंच गए । जनता का उत्साह देख अखिलेश ने कहा कि हम लोग अपनी बात आप लोगों के बीच में रखने ही आए हैं और मैं जानता हूं कि आपका उत्साह बहुत बढ़ा हुआ है, यह जोश हमें वोट डालने की तारीख तक बनाए रखना है । उन्होंने कहा कि इससे पहले यही जोश हमने फूलपुर में भी देखा । इसके साथ ही अखिलेश ने कहा कि भाजपा हमारी और आपकी जान और संविधान के पीछे पड़ी हुई है । उन्होंने भाजपा पर निशाना साधते हुए कहा कि यदि संविधान बचेगा तो नौकरी मिलेगी, पीडीए परिवार का सम्मान बचेगा । उन्होंने यहां पेपर लीक मामले को भी उठाया और इसी के साथ कहा कि यदि इंडिया ब्लॉक सत्ता में आया तो अग्निवीर योजना बंद करेंगे।
कांग्रेस नेता व सांसद राहुल गांधी ने जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि पीएम मोदी ने तो महज 22 लोगों को ही अऱबपति बनाया है, लेकिन हम करोड़ों लोगों को लखपति बनाएंगे। करोड़ों गरीबों की सूची तैयार की जाएगी और हर गरीब परिवार में से एक महिला का नाम चुन कर उनके बैंक खाते में साल के एक लाख रुपये जमा कराए जाएंगे। उन्होंने कहा कि करोड़ों महिलाओं के बैंक अकाउंट में साल के एक लाख रुपए यानी हर महीने 8500 रुपए जमा कराए जाएंगे। राहुल गांधी ने अपने संबोधन में कहा कि हम सत्ता में आए तो किसानों का कर्जा माफ कर देंगे।
by NewsDesk | 28 Sep 24
by NewsDesk | 28 Sep 24
by NewsDesk | 28 Sep 24
by NewsDesk | 28 Sep 24
by NewsDesk | 28 Sep 24
by NewsDesk | 28 Sep 24
by NewsDesk | 28 Sep 24
by NewsDesk | 28 Sep 24
by NewsDesk | 28 Sep 24
by NewsDesk | 28 Sep 24