• trending-title
  • ऋचा का कातिलाना अंदाज और पोज़ बहुत पसंद आया फैंस को
  • Friday, Nov 22, 2024

जेल में इमरान, ब्रिटिश मीडिया में छप गया लेख... पाकिस्तान सरकार के हाथपांव फूले

by NewsDesk - 08 Jan 24 | 261

इस्लामाबाद । पाकिस्तान सरकार ने कहा है कि वह जेल में बंद पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान के हवाले से लेख के प्रकाशन को लेकर एक ब्रिटिश मीडिया संस्थान से संपर्क करेगी क्योंकि इस लेख ने संपादकीय निर्णय और विषय-वस्तु की विश्वसनीयता पर सवाल खड़े किए हैं।

दरअसल इमरान ने आगाह किया कि पाकिस्तान चुनाव तमाशा हो सकता है’’ शीर्षक से लेख प्रकाशित हुआ। लेख में इस पर काफी संदेह जताया गया है कि क्या पाकिस्तान में आठ फरवरी को होने वाला चुनाव घोषणा के अनुसार होगा। खान ने लेख में ‘‘अमेरिका के दबाव’’ में प्रतिष्ठान द्वारा 2022 में सत्ता से उन्हें ‘‘साजिशन’’ हटाने और चुनावों में ‘‘समान अवसर न दिए जाने’’ की बात दोहरायी है।

पाकिस्तान सरकार और अमेरिका के विदेश विभाग ने पहले ही इस लेख को खारिज किया है। पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (पीटीआई) के संस्थापक इमरान (71) तोशाखाना भ्रष्टाचार मामले में दोषी ठहराए जाने के बाद रावलपिंडी की उच्च सुरक्षा वाली अडियाला जेल में बंद हैं और उन पर कई अन्य मुकदमे चलाए जा रहे हैं। खबर के मुताबिक, कार्यवाहक सूचना मंत्री मुर्तजा सोलांगी ने कहा कि सरकार जेल में बंद खान के हवाले से लिखे एक लेख के संबंध में ब्रिटिश प्रकाशन के संपादक को पत्र लिखेगी। सोलांगी ने कहा कि यह हैरान और परेशान करने वाली बात है कि इतने प्रतिष्ठित मीडिया संस्थान ने उस व्यक्ति के नाम से लेख प्रकाशित किया है, जो जेल में है।

उन्होंने कहा, हम यह जानना चाहते हैं कि संपादकीय निर्णय कैसे लिए जाते हैं और ब्रिटिश मीडिया द्वारा सामग्री की वैधता एवं विश्वसनीयता के संदर्भ में क्या ध्यान में रखा जाता है। अखबार ने बताया कि खान की पार्टी के सूत्र इस पर टिप्पणी करने से बच रहे हैं कि यह लेख जेल के भीतर से ब्रिटिश मीडिया संस्थान तक कैसे पहुंचाया गया। हालांकि, उन्होंने माना कि लेख निश्चित रूप से खान के शब्दों में लिखा गया है। कुछ पर्यवेक्षकों ने इस पर संदेह जताया है कि क्या लेख वाकई खान ने लिखा है, लेकिन कई पर्यवेक्षकों का कहना है कि लेख की और विषय-वस्तु खान के विचारों के अनुरूप है।

Updates

+