• trending-title
  • ऋचा का कातिलाना अंदाज और पोज़ बहुत पसंद आया फैंस को
  • Sunday, Nov 24, 2024

विश्व प्रसिद्ध भोजपुर शिव मंदिर प्रांगण में तीन दिवसीय महादेव महोत्सव का शुभारंभ

by NewsDesk - 09 Mar 24 | 200

महाशिवरात्रि पर्व के अवसर पर रायसेन जिले के विश्व प्रसिद्ध भोजपुर शिव मंदिर प्रांगण में आयोजित तीन दिवसीय "महादेव" महोत्सव का मुख्य अतिथि पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान, स्वास्थ्य तथा चिकित्सा शिक्षा राज्यमंत्री नरेंद्र शिवाजी पटेल, भोजपुर विधायक सुरेन्द्र पटवा तथा जिला पंचायत अध्यक्ष यशवंत मीणा द्वारा दीप प्रज्वलन कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। इसके पूर्व सभी के द्वारा शिव मंदिर में पूजा अर्चना की गई। तीन दिवसीय “महादेव“ महोत्सव के पहले दिन सागर के जुगल किशोर नामदेव एवं साथी द्वारा बरेदी-बधाई लोकनृत्य, उज्जैन के शिरीष राजपुरोहित के निर्देशन में “महादेव“ लीलानाट्य एवं भोपाल की सुश्री आकृति मेहरा एवं साथी द्वारा भक्ति गायन की प्रस्तुति दी गई। भोजपुर में “महादेव“ महोत्सव दूसरे दिन 9 मार्च को सुश्री कृष्णा वर्मा एवं साथी, उज्जैन द्वारा मटकी लोकनृत्य, श्री सुमन साहा, कोलकाता के निर्देशन में ष्सतीष् लीला नाट्य, सुधा रघुरामन एवं साथी, दिल्ली द्वारा शिवशक्ति गायन एवं नृत्य और ध्वनि ब्रदर्स, भोपाल द्वारा भक्ति गायन प्रस्तुत किया जावेगा। महोत्सव के अंतिम दिन 10 मार्च को सुश्री शीला त्रिपाठी एवं साथी, भोपाल द्वारा लोकगायन, अमिता खरे एवं साथी, भोपाल द्वारा महादेव केंद्रित समूह नृत्य एवं रक्षा श्रीवास्तव एवं साथी द्वारा भक्ति गायन की प्रस्तुति दी जावेगी।

Updates

+