• trending-title
  • ऋचा का कातिलाना अंदाज और पोज़ बहुत पसंद आया फैंस को
  • Sunday, Nov 24, 2024

इसरो ने उपग्रह इनसेट-3डीएस किया लॉन्च

by NewsDesk - 18 Feb 24 | 337

-मौसम की सटीक जानकारी मिल सकेगी

हरिकोटा । इसरो ने शनिवार को उपग्रह इनसेट-3डीएस लॉन्च कर दिया है। श्रीहरिकोटा के सतीश धवन स्पेस सेंटर से उपग्रह लॉन्च किया गया। इनसेट-3डीएस भूस्थैतिक कक्षा में स्थापित किए जाने वाला तीसरी पीढ़ी का मौसम उपग्रह मिशन के तहत लांच किया गया है। इससे मौसम संबंधी सटीक जानकारी इसरो को मिल सकेंगी।

इसरो ने उपग्रह इनसेट-3डीएस सैटेलाइट की लॉन्चिंग कर मौसम की सटीक जानकारी के लिए बेहतर रास्ते खोल दिए हैं। उपग्रह इनसेट-3डीएस 2274 किलोग्राम वजनी सैटेलाइट है जिसके कार्य प्रारंभ करने के साथ ही अर्थ साइंस, मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी), नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ ओशन टेक्नोलॉजी (एनआईओटी), मौसम पूर्वानुमान केंद्र और भारतीय राष्ट्रीय केंद्र के तहत विभिन्न विभागों को अपनी सेवाएं प्रदान कर सकेगा। इस संबंध में इसरो से प्राप्त जानकारी अनुसार इनसेट-3डीएस के उपयोग से बादल, कोहरे, वर्षा, बर्फ और उसकी गहराई, आग, धुआं, भूमि और समंदरों पर स्टडी के लिए मदद मिल सकेगी। इसरो ने कहा है कि उपग्रह इनसेट-3डीएस भारत की कम्यूनिकेशन, टेलीकास्ट, मौसम विज्ञान और सर्च एंड रेस्क्यू की जरूरतों को ध्यान में रखते हुए बनाया गया है। यह जियो स्टेशरी सैटेलाइट्स की सीरिज वाला है। इसकी शुरुआत 1983 में की गई थी। जानकारी अनुसार सैटेलाइट्स की निगरानी और कंट्रोल कर्नाटक के हासन और मध्य प्रदेश के भोपाल में स्थित मेन कंट्रोल सेंटर्स से की जाती है। इस सीरिज के अब तक छह सैटेलाइट्स लॉन्च किए जा चुके हैं। आखिरी सैटेलाइट इनसेट-3डीआर है, जो कि अभी भी कार्य कर रहा है।

इसरो प्रमुख सोमनाथ ने दी बधाई

उपग्रह इनसेट-3डीएस के प्रक्षेपण पर इसरो प्रमुख एस सोमनाथ ने पूरी टीम को बधाई देते हुए कहा है, कि हमें यह कहते हुए बेहद खुशी हो रही है कि हमने इनसेट-3डीएस मिशन को सफलतापूर्वक लॉन्च कर दिया है। सैटेलाइट को उसकी कक्षा में स्थापित किया गया और उसका प्रदर्शन भी बेहद अच्छा रहा है। इस कार्य में शामिल तमाम लोगों को बधाई देता हूं।

Updates

+