• trending-title
  • ऋचा का कातिलाना अंदाज और पोज़ बहुत पसंद आया फैंस को
  • Saturday, Nov 23, 2024

इंदौर में दंगा भड़काने के तार पाकिस्तान से?, जांच कोर्ट में होगी पेश

by NewsDesk - 30 Aug 21 | 251

 
रिपोर्टः सचिन बहरानी
इंदौर। इंदौर में दंगा भड़काने के चारों आरोपियों के मोबाइल की हो रही जांच को कोर्ट में पेश किया जाएगा। देश के नम्बर 1 स्वच्छ शहर इन्दौर की फिजा में साम्प्रदायिक दंगा भड़काने के आरोप को लेकर की गई पुलिस तफ्तीश के दौरान चार लोगों की भूमिका सामने आई थी। जिसके बाद पुलिस ने चार आरोपियो को गिरफ्तार कर उनसे पूछताछ शुरू कर उनके मोबाइल को खंगालना शुरु कर दिया है। चारों आरोपियों के कनेक्शन पाकिस्तान से होने के कुछ सबूत पुलिस को मिले है, पर पुलिस इस मामले में साफतौर पर पुष्टि नहीं कर रही है।
दरअसल, सोशल मिडिया के अलग - अलग प्लेटफार्म का इस्तेमाल कर आरोपियों ने पुलिस को चकमा देकर अलग - अलग स्थानों पर हंगामा खड़ा कर उसे दंगों में तब्दील करने की कोशिश की थी। जिसके बाद इंदौर पुलिस ने सक्रियता दिखाते हुए खजराना से 2, रानीपुरा से 1 और कनाड़िया से एक आरोपी को गिरफ्तार कर जांच शुरू की थी। वही पुलिस ने दंगा भड़काने का प्रकरण दर्ज किया था। इंदौर के पूर्वी क्षेत्र के एसपी आशुतोष बागरी ने बताया कि आरोपियों के मोबाइल से कई रिकॉर्डिंग और डाटा मिला, जिसके बाद ये कहा जा सकता है कि आरोपी उग्र मानसिकता के शिकार है। वही गृहमंत्री ने ट्वीट किया कि इन्दौर में साम्प्रदायिक सौहार्द बिगाड़ने की कोशिश में शामिल अल्तमत खान के तार पाकिस्तान से जुड़े होने के सबूत पुलिस को मिले है। अल्तमत के पास पुलिस को कई तरह की आपत्तिजनक सामग्री मिली है जिससे प्रदेश की शांति व्यवस्था को खतरा था। हालांकि पुलिस ने स्पष्ट रूप से इस बात का खुलासा नही किया है कि आरोपियों में किन देशों से संबंध थे और वो आखिर में किस तरह से काम करना चाहते थे।

Updates

+