श्योपुर। केंद्र सरकार ने हाल ही में पुलिस और अर्धसैन्य बल में विकलांगजनों का रोज़गार समाप्त किया है। यदि यह वापस नहीं लौटाया जाता तो धरने, रैलियीं द्वारा विरोध प्रदर्शन किया जाएगा। सरकार द्वारा बेरोजगार विकलांगजनो के लिये रोजगार के अवसर में कटौती की जा रही है। आरक्षण खत्म करना विकलांग समाज को प्रताड़ित करने जैसा है।
श्योपुर में 3 अगस्त को आई बाढ़ में विकलांगजनो की हानि की भरपाई नहीं हुई है। कइयों को कुछ नहीं दिया गया। इसके लिए सरकार से उचित मुआवजा दिलवाया जाय। विकलांग बल विक्लांगों के हितों के लिये पूरे भारत मे प्रयासरत है। सभी विकलांगजन विकलांग बल के सोशल मीडिया से भी जुड़कर जागरूक हों। जिससे हम शासन, प्रशासन तक हमारी बात पहुँचा सके।
बैठक में गृह विभाग से कैडेट अफसार अहमद, किशन खण्डेलवाल, भरत शर्मा, विक्की दिक्षित; सोई कलां ब्लॉक अध्यक्ष घासीराम प्रजापति, उपाध्यक्ष विष्णु प्रजापति, तथा कु.अनिता शर्मा, मोहन सिंह, रामराज सुमन, गोलू सुमन, मोहन दादा, कडुलाल प्रजापति आदि सम्मिलित रहे।