भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता और महाराष्ट्र भाजपा के संगठन सह प्रभारी जयभान सिंह पवैया ने रक्षा मंत्री व भाजपा के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राजनाथ सिंह से दिल्ली स्थित आवास पर सौजन्य भेंट की। इस दौरान दोनों नेताओं के बीच विविध विषयों पर आत्मीय चर्चा भी हुई।
नेताद्वय की मुलाक़ात के सियासी मायने भी निकाले जा रहे हैं, जो राजनीतिक क्षेत्र में स्वाभाविक भी हैं। हालांकि जयभान सिंह पवैया ने श्री सिंह के साथ हुई इस भेंट को सामान्य शिष्टाचार मुलाक़ात बताया । दोनों क्षत्रिय क्षत्रपों की भेंट को सियासी पंडित ग्वालियर की मैदानी सियासत से जोड़कर भी देख रहे है, क्योंकि ज्योतिरादित्य सिंधिया की भाजपा में एंट्री के बाद से अंचल की राजनीति में बदलाव के संकेत मिलने लगे हैं। जयभान सिंह को संगठन में मिल रही प्रमुखता के बीच आने वाले दिनों में कोई बड़ी ज़िम्मेदारी भी दी जा सकती है।