• trending-title
  • उत्तराखण्ड के जंगलों में लगी आग, पहाड़ी इलाकों में डरावने हालात
  • Monday, May 20, 2024

भाजपा की सरकार के आगे घुटने पर इंदौर कलेक्टर

by NewsDesk - 09 Sep 21 | 272


रिपोर्ट.... सचिन बहरानी
इंदौर जिलाधीश मनीष सिंह मुख्यमंत्री और भाजपाइयों के सामने घुटने पर क्या बैठे विपक्ष में बैठी कांग्रेस इस मुद्दे को भुनाने में लगे कलेक्टर के घुटने पर आने के मामले को लेकर यूथ कांग्रेस के बैनर तले निखिल वर्मा ने कलेक्टर को पद से हटाने की मांग करते हुए कलेक्टर के मुख्य द्वार पर कलेक्टर मनीष सिंह का पुतला जलाने का भी प्रयास किया इतना ही नहीं यूथ कांग्रेस के इस कार्यकर्ता ने मीडिया के सामने कलेक्टर को बीजेपी का गुलाम बताया हालांकि दो थानों की पुलिस ने निखिल के इस पुतला दहन कार्यक्रम को पूरी तरह नहीं होने दिया लेकिन फिर भी निकलने अपने साथियों के साथ मिलकर कलेक्टर की मुखालफत कलेक्टर चौराहे पर जरूर की...
पिछले दिनों कांग्रेस विधायक संजीव शुक्ला और पूर्व शिक्षा मंत्री जीतू पटवारी ने विरोध स्वरूप इंदौर के राजवाड़ा स्थित अहिल्या माता के चरणों में बैठकर प्रदर्शन किया था उस दौरान इलाके के सीएसपी ने जमीन पर बैठकर दोनों नेताओं को समझाने की कोशिश की थी सीएसपी  को इस हरकत के लिए ट्रांसफर कर दिया गया था लेकिन बीते दिन इंदौर कलेक्टर द्वारा मुख्यमंत्री और अन्य भाजपाइयों के सामने घुटने पर आने को लेकर कोई कार्यवाही नहीं की गई है बस इसी बात से खफा होकर यूवक कांग्रेस के बैनर तले निखिल वर्मा और उसके साथियों ने कलेक्टर को पद से हटाने की मांग करते हुए पुतला जलाने का प्रयास भी किया हालांकि निखिल का यह पुतला जलाने का प्रयास व थानों की पुलिस से रहते असफल हुआ मीडिया से बात करते हुए निखिल ने कलेक्टर को बीजेपी का गुलाम बताया और उनको इंदौर से हटाने की मांग की है अब देखना यह होगा कि कि क्या निखिल के इस विरोध के बाद इंदौर कलेक्टर मनीष सिंह को पद से हटाया जाता है या फिर निखिल पर किए गए विरोध के बदले मुकदमे दर्ज किए जाते हैं...
कलेक्टर के खिलाफ कलेक्टर कार्यालय के बाहर हुए इस पुतला दहन और आपाधापी को लेकर मौके पर पहुंचे थाना प्रभारी ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि सूचना मिलते ही तुरंत मौके पर आए हैं विरोध कर रहे लोगों का को पुतला नहीं जलाने दिया है और कुछ युवकों को हिरासत में भी इसी मामले के चलते लिया गया है...

Updates

+