• trending-title
  • ऋचा का कातिलाना अंदाज और पोज़ बहुत पसंद आया फैंस को
  • Saturday, Nov 23, 2024

इंदौर में आजादी का अमृत महोत्सव अंतर्गत व्याख्यान आयोजित: मंत्री मोहन यादव ने कहा, कांग्रेस के पास कोई मुद्दा नहीं बचा है

by NewsDesk - 11 Sep 21 | 195

इंदौर. आजादी का  अमृत महोत्सव  अंतर्गत आयोजित व्याख्यान में उच्च शिक्षा मंत्री डॉ मोहन यादव, पर्यटन एवं संस्कृति मंत्री उषा ठाकुर मंत्री, तुलसीराम सिलावट, सांसद शंकर लालवानी, विधायक आकाश विजयवर्गीय, कुलपति रेणु जैन शामिल हुए।
उच्च शिक्षा मंत्री मोहन यादव ने कहा कि आजादी का 75 वां वार्षिक चल रहा है पूरे देश में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा आव्हान किया गया है की देश के सभी संस्थाओं में आजादी पर्व का उत्साह उमंग का कार्यक्रम आयोजित करें और साथ-साथ वर्तमान व्यवस्था के आधार पर देश की आगामी इसको लेकर विकास की बात करें, साथ ही संसाधनों का बेहतर उपयोग हो साथ ही उन्होंने कहा कि दुनिया का सबसे ज्यादा युवाओं का देश भारत है देवी अहिल्या विश्वविद्यालय का पूरे देश में मान बड़े इसको लेकर मोहन यादव ने बताया कि कुलपति के साथ मीटिंग ली गई जिसमें मंत्री विधायक सांसद सहित कलेक्टर मौजूद रहे सभी ने संकल्प लिया कि आने वाले दिनों में रैंकिंग में देवी अहिल्या विश्वविद्यालय नंबर वन इस पर प्रयास किए जा रहे हैं अमृत महोत्सव राजनीतिकरण को लेकर उच्च शिक्षा मंत्री मोहन यादव ने कहा कि कांग्रेस के पास कोई मुद्दा नहीं बचा है साथ ही कांग्रेस पर कटाक्ष करते हुए कहा कि कांग्रेस के पास कोई विद्वान हो तो तो कांग्रेस दे दे हम उनका भी व्याख्यान करवा देंगे कांग्रेस केवल आरोप लगाती है वही कुल गुरु के सवाल पर कहा कि महाराष्ट्र सरकार द्वारा पहले से ही कुल गुरु शब्द का उपयोग कर रहे हैं उसे विज्ञापन के माध्यम से हटवा सेपट वाले तो बताएं कांग्रेस केवल अपराध आरोप लगाती हैं कांग्रेस के आरोप से वोट कर बात करते हैं क्योंकि बीजेपी सकारात्मक सोच वाली पार्टी है इससे केवल कांग्रेसका ऐसे बयानों से केवल कांग्रेस का स्तर गिरता है वही 15 सितंबर शिक्षा मंत्री ने कहा कि इसको लेकर आदेश जारी हो गए हैं कि 15 सितंबर से 50% विद्यार्थी स्कूल में पढ़ सकेंगे और जो घर रहेगा उन्हें ऑनलाइन पढ़ने की सुविधा दी जाएगी,,, साथ ही उच्च शिक्षा मंत्री मोहन यादव ने कहा कि और इस सत्र सौ नए छात्रावास प्रारंभ किए जाएंगे। मंत्री ने कहा कि पूरे देश में शिक्षा नीति में मध्य प्रदेश नई शिक्षा नीति में नंबर वन आया है और कैंपस खोलने में भी हम आगे जा रहे हैं।
 वही उषा ठाकुर ने कहा कि सांस्क्रतिक विभाग ने बहोत आछी योजनाए बना रहा है आजादी की 75 वी वर्षगाठ को लेकर भी हमने महिला बाल विकास उच्च शिक्षा विभाग और स्कूली अहिकह विभाग से बात की हे ओर हम चाहते है कि विद्यालयों के भवन महापुरषो ओर क्रांतिकारियों के नाम से जाने जाए क्योंकि कई स्कूल क्रमांक के नाम से जाने जाते है जो अच्छा नही लगता,जब हमारे पास इतना गौरवशाली इतिहास है तो क्यों ना हम स्कुलो का महापुरषो ओर क्रांतिकारियों के नाम से नामांकरण करे,ओर उनका नाम तिथि ओर उनकी विशिष्ट उवालब्धि स्कूल के बाहर 2×3 के चित्र के साथ होगी तो मुझे लगता है देश और प्रदेश के लाखों बच्चे उन महापुरषो से परिचित होंगे।वही अमृत महोउत्सव में कांग्रेस को नही बुलाने पर उषा ठाकुर ने कहा की कांग्रेस एक बार आत्ममंथन चिंतन करे कांग्रेस की सत्ता का 65 साल इस बात का गवाह है कि देश की क्रान्तिकारियो को मई तथ्य और प्रमाण के बदनाम किया जा रहा हैआप  एनसीआरटी का पाठ्यक्रम उठाकर कर देखे हमारे देश के माहा पुरुषों को कही आतंकवादी तो कही हत्यारा कही डकैत इस शब्दो से नवाजा कांग्रेस ने  हम ओर हमारा संगठन सुप्रीम कोर्ट हाईकोर्ट तक लडे वे 108 तथ्यों में मय प्रमाणों के हमने उनको परिवर्तित कराया तो क्या निष्ठा है उनकी क्रांतिकारियों के प्रति ये तो कांग्रेस खुद ही बताये।साथ ही प्रदेश प्रभारी मुरलीधर राव के बयान पर पूछे गए सवाल पर बोली मेरा बोलना मेरे अधिकार क्षेत्र से बाहर है वह हमारे प्रदेश के प्रभारी है  ,उनको जो ठीक लग रहा होगा  वह हमें उन्होंने  निर्देश दिए है हम सब उनसे बात करेंगे।

Updates

+