• trending-title
  • उत्तराखण्ड के जंगलों में लगी आग, पहाड़ी इलाकों में डरावने हालात
  • Sunday, May 19, 2024

मिलावटी डीजल बेचने वाला गिरोह पकड़ाया

by NewsDesk - 28 Sep 21 | 151


रिपोर्ट... सचिन बहरानी
इंदौर में क्राइम ब्रांच द्वारा ढाबों पर रुकने वाले वाहनों को मिलावटी डीजल उपलब्ध कराने वाली गैंग के एक सरगना सहित उसके साथी को गिरफ्तार किया गया है जिनके पास से 2000 लीटर डीजल के साथ ही अन्य कई उपकरण भी जप्त कर डीजल के नमूने लेकर जांच के लिए लैब भेजे गए हैं...।
इंदौर क्राइम ब्रांच को लगातार सूचना मिल रही थी कि कुछ बदमाशों द्वारा शहर के आसपास स्थित ढाबों पर अवैध रूप से मिलावटी डीजल का व्यापार व्यवसाय किया जा रहा है जिसके बाद क्राइम ब्रांच ने टीम गठित कर किशनगंज स्थित ढाबे पर दबिश दी गई और वहां से रफीक खान जोकि मेसर्स आरके ट्रेडिंग कंपनी का मालिक है उसे गिरफ्तार किया गया और उसी के साथ उसका ड्राइवर मनीष नामक युवक को भी क्राइम ब्रांच ने गिरफ्तार किया है पकड़ाई दोनों ही और उपयोग के पास से क्राइम ब्रांच द्वारा 1-1हजार लीटर के दो टैंक जब तक किए गए हैं इसी के साथ एक बोलेरो गाड़ी छोटी पोर्टेबल डिस्पेंसिंग यूनिट एक जनरेटर पेट्रोल भरने के लिए नोजल एक डीजल मशीन जिसे उचित मात्रा में नाप कर ढाबों पर खड़े होने वाले ट्रक व अन्य वाहनों में भरा जाता था इन सभी उपकरणों को भी क्राइम ब्रांच ने जप्त किया है और सहायक आपूर्ति विभाग के अधिकारियों को मौके पर बुलाकर पकड़ाई नकली डीजल की जांच के लिए इसे लैब भेजा गया है.... आरोपियों द्वारा 65 से ₹75 के बीच में यह डीजल ढाबों पर खड़े होने वाले वाहनों में भरा जाता था फिलहाल पेट्रोल और डीजल की गुणवत्ता को जांचने के लिए लैब की रिपोर्ट के बाद ही अन्य धाराएं भी क्राइम ब्रांच आरोपियों पर लगा सकती है.

Updates

+