• trending-title
  • उत्तराखण्ड के जंगलों में लगी आग, पहाड़ी इलाकों में डरावने हालात
  • Sunday, May 19, 2024

व्यापारी का अपहरण करने की थी योजना, व्यापारी के विरोध करने पर मार दी थी गोली

by NewsDesk - 09 Oct 21 | 153


रिपोर्ट.... सचिन बहरानी
इंदौर पुलिस ने लसूड़िया थाना में टायर व्यापारी को गोली मारने वाली गैंग का पर्दाफाश करते हुए चार हथियारबंद बदमाशों को गिरफ्तार किया हे.....चारो आरोपी डकैती डालने की योजना बना रहे थे आरोपियों के कब्जे से पुलिस ने दो देशी पिस्टल टामी हथोड़ी और मोटसाइकिल जप्त की हे आरोपियों ने इंदौर के अलग अलग थाना क्षेत्रो  में कई वारदातों को अंजाम देना कबूला किया हे........ 
.इंदौर के अलग अलग थाना क्षेत्रो में वारदातों को अंजाम देने वाली गैंग को इंदौर की बाणगंगा थाना पुलिस ने मुखबिर की सुचना पर महाराणा प्रताप चौक महाकाली रेस्टोरेंट के पीछे चार हथियारबंद बदमाशो को गिरफ्तार किया हे आरोपी कालिंदी गोल्ड सिटी कालोनी के किसी घर में डकैती डालने की योजना बना रहे थे वही एक बदमाश मौके से फरार हो गया,आरोपी संजय विशाल जीतू और दीपक के कब्जे से पुलिस ने दो देशी पिस्टल टामी हथोड़ी और मोटसाइकिल जप्त की हे..... आरोपियों से उनके मोबाईलों की रिकार्डिंग के आधार पर  पूछताछ की गई पूछताछ में कई चौकाने वाले खुलासे हुवे हे जिसमे बदमाशों के द्वारा पूर्व में की गई घटनाओँ का खुलासा हुआ जिसमें बदमाशें के द्वारा अन्य घटनाएं भी कबूली है........
पहली घटना बदमाशों नें कबूला कि दिनांक 29.09.2021 को थाना लसूडिया क्षेत्र में एमआऱएफ टायर व्यापारी नरेन्द्र सिंह को अपहरण कर उससे फिरौती मांगनें की योजना बनाई थी जिसकी तीन दिन लगातार रैकी की और दुकान का विडियों भी बनाया था । मौका वारदात के समय पर टायर व्यापारी का उसी की कार में अपहरण करने के दौरान् व्यापारी के द्वारा लगातार विरोध किया और अपना बैग नही छोड़ा जिस कारण बदमाशों ने व्यापारी को पिस्टल से गोली मार कर मौके से फरार होना बताया, 
दूसरी घटना बदमाशों के द्वारा दिनांक 28.09.2021 को भी ग्रीन पार्क क्षेत्र में वसीम खान नाम के व्यापारी का अपहरण करने की योजना बनाई थी । जिसमें की एक  बदमाश विशाल लोहार व्यापारी वसीम खान के नव निर्माणाधीन मकान में काम करता था और उसी दौरान् उसने अपने साथियों के साथ मिलकर वसीम खान को पिस्टल से डरा-धमका कर उसी की कार से किडनेप करने की योजना तैयार की थी लेकिन योजना के निर्धारित समय शाम को करीबन 06 बजे वसीम खान का छोटा भाई कार लेकर चला गया एवं वसीम खान अपनी एक्टिवा से चला गया । जिसके कारण बदमाशों के द्वारा प्लान को कैंसल कर बाद में करने की योजना बनाई 
तीसरी घटना में बदमाशों की मोबाईल फोन की रिकार्डिंग से खुलासा हुआ कि दिनांक 05.10.2021 को मध्य रात्रि को भी बदमाश कालिंदी गोल्ड क्षेत्र में किसी घर में डकैती करने की नियत से गये थे लेकिन क्षेत्र में थाना मोबाईल, एफआरवी एवं बीट मोबाईल के लगातार भ्रमण के कारण बदमाशों छिपते हुए भाग गये थे ।  फिर बदमाशों के द्वारा दो दिन बाद उक्त घर में डकैती करने की योजना बना रहे थे, लेकिन उसके पहले ही पुलिस ने बदमाशों को  घर में डकैती की योजना बनाते हुए  गिरफ्तार कर लिया...... 
सभी आरोपी 20 से 25  वर्ष के हे पर आपराधिक गतिविधियों में लिप्त हे इस प्रकार बदमाशों के द्वारा लगातार अपराधिक घटनाएं करने के प्रयास किए जा रहे थे, लेकिन पुलिस की सक्रियता से गिरफ्त में आ गए।  बदमाशों का रिकार्ड खंगाला जा रहा है एवं अन्य अपराधिक घटनाओं के बारे में भी पूछताछ की जा रही है ।

Updates

+