• trending-title
  • उत्तराखण्ड के जंगलों में लगी आग, पहाड़ी इलाकों में डरावने हालात
  • Sunday, May 19, 2024

पब जी खेलने के शोक और नशे की लत को पूरा करने के लिए बन गए लूटेरे

by NewsDesk - 09 Oct 21 | 151


रिपोर्ट.... सचिन बहरानी
इंदौर की विजय नगर थाना पुलिस ने राउडी बाइकर्स मोबाईल लुटेरी गैंग के दो नाबालिक आरोपियों  को गिरफ्तार किया हे आरोपी महंगे मोबाईल का शोक पबजी खेलने के लिए मोबाइल लूट की घटना को अंजाम देते थे  पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से पांच मोबाइल,3 पर्स  और लूट के लिए इस्तेमाल की गई चार बाइक भी जब्त की गई हैं। आरोपियों ने अपने 3 साथियो के साथ मिलकर मोबाइल, बैग व पर्स लूट की एक दर्जन से ज्यादा वारदातें कबूली हैं।
पबजी गेम खेलने का शोक नशे की लत और महंगे मोबाइल चलाने के शोक ने नाबालिकों को बना दिया लुटेरा.....राउडी बाइकर्स गैंग तैयार कर आरोपी लुने लगे मोबाइल पर्स.......दरअसल कुछ दिनों से पर्स लूट मोबाईल लूट की घटनाये जयादा सामने आ रही थी जिसपर पुलिस ने तकनीकी जानकारी व फुटेज के आधार पर कुछ संदिग्धों को चिन्हित किया और आरोपियों को ट्रैक करने के बाद अपने मुखबिर तंत्रो की सक्रीय किया तभी मुखबिर से सूचना मिली कि आरोपि नाबालिग हैं, एक एमआइजी तो दूसरा बाणगंगा क्षेत्र में रहता है। इनके कई साथी भी लूट की वारदातों में शामिल हैं। सुचना पर पुलिस ने दोनों नाबालिगों को गिरफ्तार किया आरोपियो  से पूछताछ की तो पता चला कि पबजी खेलनेमहंगे मोबाईल चलाने और नशे की लत के लिए मोबाइल और पर्स लूट  की वारदात को अंजाम देने लगे इसके बाद पर्स और मोबाइल लूटने की आदत लग गई। आरोपियों ने लूट के कुछ रुपये नशा करने व नए कपड़े खरीदने में खर्च कर दिए हैं।पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से 5 मोबाईल तीन पर्स और लूट की वारदात में प्रयुक्त 4 बाईक भी जप्त की हे..... 
वही पुलिस के मुताबिक़ लुटेरों की गैंग में कई बदमाश शामिल हैं। ये लोग भंवरकुआं से विजय नगर के बीच सुबह 10 से 12 बजे और शाम छह से 10 बजे के बीच घूमते थे। इस दौरान आफिस आने-जाने वाली युवतियों और महिलाओं का पीछा कर उनका मोबाइल या बैग लूट लेते थे। पकडे गए आरोपियो  ने विजय नगर, पलासिया, सयोगितागंज, भंवरकुआं में कई वारदातों को अंजाम दिया है। आरोपि अपनी गाड़ियों की नंबर प्लेट निकालकर लूट करते थे।फिलहान नाबालिक गैंग के अन्य आरोपियों की भी पुलिस तलाश कर रही हे.....

Updates

+