• trending-title
  • उत्तराखण्ड के जंगलों में लगी आग, पहाड़ी इलाकों में डरावने हालात
  • Sunday, May 19, 2024

पैर में प्लास्टर बांद के बेचता था ड्रग्स, पुलिस ने 54 हजार और 13 ग्राम ड्रग्स के नोटंकीबाज तस्कर को किया गिरफ्तार

by NewsDesk - 14 Oct 21 | 193


रिपोर्ट.... सचिन बहरानी
इंदौर  की लसूड़िया थाना पुलिस ने क्षेत्र के रहने वाले एक आरोपी को 13 ग्राम ब्राउन शुगर के साथ रंगे हाथों गिरफ्तार किया है।आरोपी पुलिस से बचने के लिए हर बार अपने पैर में प्लस्टर चढ़ा लेता था और पुलिस से बच जाता था।
इंदौर में वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देश पर ड्रग माफियाओ पर लगातार पुलिस कार्यवाही कर रहीं है इसी कड़ी में इंदौर के लसूड़िया थाना क्षेत्र में रहने वाला  राहुल वर्मा उर्फ टोपी शहर में कई जगह ब्राउन शुगर की तस्करी करने कि पुलिस को सूचना मिली थी जिस पर पुलिस लंबे समय से दबिश देते आ रही थी लेकिन जब भी पुलिस घर पहुंचती राहुल पैर पर प्लास्टर चढ़ा कर बिस्तर पर लेटा मिलता और पुलिस के सामने गिरने लगता जिससे पुलिस उसे बक्श देती। लेकिन पुलिस ने अपने मुखबिर को सक्रिय किया और राहुल को 13 ग्राम ब्राउन शुगर जिसकी कीमत 50 हजार बताई जा रही है ब्राउन शुगर के साथ गिरफ्तार किया है। पुलिस से बचने के लिए पैर पर चढ़वाया था प्लास्टर ,शक हुआ तो प्लास्टर कटवाया ,पैर सही सलामतआरोपी पर कई अपराध दर्ज है और शहर में लंबे समय से यह अवैध मादक पदार्थ बेचने का काम कर रहा है।

Updates

+