• trending-title
  • उत्तराखण्ड के जंगलों में लगी आग, पहाड़ी इलाकों में डरावने हालात
  • Sunday, May 19, 2024

बच्चा चोरी के आरोप में महिला की पिटाई, मामला दर्ज

by NewsDesk - 17 Nov 21 | 169


रिपोर्ट.... सचिन बहरानी
इंदौर के विजय नगर थाना छेत्र के मालिव नगर में एक ढाई साल के बच्चे के अपहरण की खबर से हड़कंप मच गया। रहवासियों ने पुरे इलाके में सीसीटीवी फुटेज वायरल किए और सीसीटीवी फुटेज की मदद बच्चा चुराने वाली महिला को पकड़ लिया। और भीड़ ने उसकी पिटाई कर दी और पुलिस के हवाले कर दिया। पुलिस ने महिला पर अपहरण और भीड़ पर मारपीट का केस दर्ज किया है। वही जब महिला की काउंसिलिंग कराइ तो पता चला की महिला की मानसिक स्थिति ठीक नहीं है। जिसपर पुलिस ने उसे नोटिस देकर छोड़ दिया तीन बेटियों को जन्म देने के कारण महिला को उसके पति ने उसे घर से निकाल दिया था।
दरअसल विजय नगर थाना छेत्र के मालिव नगर में रहने वाले मोहम्मद उमर सिद्दीकी की शिकायत पर उषा भार्गव निवासी ओरंगपुरा खरगोन के खिलाफ अपहरण का केस दर्ज किया है। उमर ने पुलिस को बताया कि छोटा बेटा लुकमान कालोनी में खेल रहा था। तभी एक महिला लुकमान को अगवा कर ले जा रही थी। अचानक बड़ा बेटा नोमान आ गया और लुकमान को अंजान महिला के साथ जाते देख शोर मचाया। उस वक्त महिला लुकमान को छोड़ कर भाग गई।बाद में जब लोगों ने कालोनी में लगे सीसीटीवी फुटेज निकाले और कृष्णबाग कालोनी, मालवीय नगर, भमौरी, खजराना, रामकृष्ण नगर आदी कालोनियों में फुटेज वायरल किए और कहा कि रहवासी सावधान रहे। महिला छोटे बच्चों का अपहरण कर सकती है। तभी मंगलवार को महिला दोबारा कालोनी में दिखी और उमर व उसके परिजनों ने उस महिला को पकड़ कर पिटाई कर दी। उसे थाने ले गए और अपहरण की रिपोर्ट कर दी। वही  देर बाद मालवीय नगर निवासी एक महिला थाने पहुंची और बताया उषा उसकी बहन है। तीन बेटियां होने के कारण उषा को पति महेंद्र ने छोड़ दिया। उसकी मानसिक स्थिति ठीक नहीं है। वह बच्चे का अपहरण नहीं कर सकती। पुलिस ने उषा का मेडिकल करवाया और पिटाई करने वाले मोहम्द उमर, जेबुनीशा व अन्य के खिलाफ भी केस दर्ज कर लिया।वही महिला को नोटिस देकर छोड़ दिया गया.......

Updates

+