• trending-title
  • उत्तराखण्ड के जंगलों में लगी आग, पहाड़ी इलाकों में डरावने हालात
  • Sunday, May 19, 2024

नाईट कर्फ्यु में शराबखोरी कर रहे तीन रहीसजादो ने किया पुलिस पर हमला, गिरफ्तार

by NewsDesk - 30 Jan 22 | 165


रिपोर्ट.... सचिन बहरानी
इंदौर के लसूडिया थाना क्षेत्र में तीन युवकों द्वारा पुलिस के साथ मारपीट करने की घटना सामने आई है पुलिस ने शराब खोरी कर रहे तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।
दरअसल इंदौर शहर में 11:00 बजे से लेकर 5: बजे तक का कर्फ्यू जारी है वहीं कर्फ्यू का पालन कराने निकले दो सिपाही अमित पटेल व ब्रजेश यादव स्कीम नंबर 78 में भ्रमण कर रहे थे उसी दौरान कुछ युवक इन्हें कैफे होटल के पास शराब खोरी करते हुए दिखे जिन्हें सिपाहियों द्वारा मना किया गया कि कर्फ्यू लग चुका है आप यहां से चले जाए इस पर शराब खोरी कर रहे तीनों युवकों ने लसूड़िया थाने के सिपाही के साथ मारपीट पर उतारू हो गए वही सिपाहियों का वायरलेस सेट और राइफल भी छीन ली इसमें सिपाहियों को भी चोट आई है फिलहाल पुलिस ने तीनों आरोपीयो को गिरफ्तार कर लिया है पूछताछ में आरोपियों ने अपना नाम पुनीत तलरेजा, सन्नी जेथवानी ,कमल नाचानी बताया है फिलहाल पुलिस ने शराबखोरी शासकीय कार्य मे बाधा व कर्फ्यू उलंघन का केस दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया है बताया जा रहा है यह तीनों सम्पन्न परिवार है ताल्लुक रखते है ।

Updates

+