• trending-title
  • उत्तराखण्ड के जंगलों में लगी आग, पहाड़ी इलाकों में डरावने हालात
  • Sunday, May 19, 2024

करोड़ो की ठगी करने वाला आरोपी पुलिस गिरफ्त में...देश के कई शहरों में कर चुका ठगी

by NewsDesk - 18 Feb 22 | 83


रिपोर्ट.... सचिन बहरानी
देश के अलग-अलग राज्यों में ई-कॉमर्स कंपनी में निवेश कर करोड़ों रुपए की ठगी के मामले में फरार चल रहे हैं शातिर आरोपी को पुलिस ने पुणे से किया गिरफ्तार महाराष्ट्र दिल्ली देहरादून राजस्थान सहित कई प्रदेशों में पुलिस को थी आरोपी की तलाश ।
दरअसल मामला इंदौर की विजय नगर थाना क्षेत्र में फरियादी आनंद चौकसे की शिकायत पर फर्जी चिटफंड ई-कॉमर्स कंपनी के नाम पर लोगों से निवेश कराकर दोगुना मुनाफा कराने के नाम पर सेकड़ो लोगों को अपना शिकार बना चुके शातिर ठग योगेंद्र सिंह को पुणे से गिरफ्तार किया है शातिर ठग ने  देश में कई अलग-अलग राज्यों मैं वेगा हब नामक से इन्वेस्टमेंट ई-कॉमर्स कंपनी के ऑफिस खोले गए थे और फिर लोगों को भरोसे में लेकर करोड़ो रुपए इन्वेस्टमेंट कर  निवेश में 2 गुना लाभ देने का कहकर ठगी की वारदात को अंजाम दिया था इस मामले में इंदौर में लगभग दो करोड़ और अन्य राज्यो में 30 से 35 करोड रुपए की ठगी की वारदात को अंजाम दिया गया है दिल्ली महाराष्ट्र गुजरात राजस्थान देहरादून सहित अन्य राज्यों में भी आरोपी शातिर ठग योगेंद्र कई सालों में शिकायतें दर्ज है इतने बड़े चिटफंड कंपनी का शातिर मास्टरमाइंड महाराष्ट्र के पुणे में छुपकर ऐसो आराम की जिंदगी बिता रहा था आरोपी को अन्य राज्यों की पुलिस भी तलाश रही थी थाना की पुलिस ने आरोपी को न्यायालय में पेश कर 10 दिनों का रिमांड मांगा जाएगा जहां कमरे के दस्तावेज बैंक अकाउंट और अन्य आरोपियों की जानकारी पूछताछ करना है आरोपी से पूछताछ में कई बड़े खुलासे होने की उम्मीद है।

Updates

+