• trending-title
  • उत्तराखण्ड के जंगलों में लगी आग, पहाड़ी इलाकों में डरावने हालात
  • Monday, May 20, 2024

हैपकिड़ो मार्शल आर्ट में ग्वालियर चम्बल संभाग के 3 सदस्य राष्ट्रीय रेफरी बने

by NewsDesk - 28 Mar 22 | 666

हैपकिड़ो फेडरेशन आफ इंडिया के तत्वाधान में 26 मार्च को गढ़वाल भवन नई दिल्ली में रेफरी नेशनल सेमिनार का आयोजन किया गया। जिसमें देशभर के अनेक राज्यों से 180 रेफरी सदस्यों ने भाग लिया। जिसमें से ग्वालियर चम्बल संभाग के 3 सदस्यों ने भाग लिया। 
ग्वालियर जिला हैपकिड़ो मार्शल आर्ट एसोसिएशन के अध्यक्ष शाहिद खान ने बताया कि हैपकिड़ो फेडरेशन आफ इंडिया के द्वारा यह आयोजन किया गया। जिसमें राष्ट्रीय स्तर के रेफरीयों को विभिन्न वर्गों में परीक्षा लेते हुए रेफरी की उपाधी दी। यह राष्ट्रीय स्तर के रैफरी आने वाली आगामी नेशनल हैपकिडो चैम्पियनशिप में रेफरी की भूमिका निभाऐंगे। हैपकिड़ो फेडरेशन आफ इंडिया के अध्यक्ष श्री प्रेमजीत सेन, आरसी चेयरमैन श्री विनोद वत्स, आरसी सचिव श्री जीत बहादुर के मार्गदर्शन में राष्ट्रीय रेफरी सेमिनार एग्जाम लिया गया। ग्वालियर जिले से नेशनल रेफरी सेमिनार में भाग लेने वाले सदस्य इरफान खान अनिल कुमार व मृदालिनी सेलर शामिल है। इस अवसर पर हैपकिड़ो ग्वालियर चम्बल संभाग केे चैयरमैन धर्मेन्द्र नगेले, अध्यक्ष शाहिद खान सदस्य सतीश कुशवाह आदि ने खुशी जताई।

Updates

+