• trending-title
  • ऋचा का कातिलाना अंदाज और पोज़ बहुत पसंद आया फैंस को
  • Saturday, Nov 23, 2024

नशे का कारोबार करने वाले गिरोह का पर्दाफ़ाश, 5 आरोपी हिरासत में

by NewsDesk - 03 Apr 22 | 262


रिपोर्ट.... सचिन बहरानी
इंदौर पुलिस को एक बड़ी सफलता मिली हे पुलिस ने नशे का कारोबार करने वाले गिरोह का पर्दाफाश करते हुवे गिरोह हे पांच आरोपियों को गिरफ्तार किया हे आरोपियों के कब्जे से 150 किलो नशे का पाउडर 4 लाख रूपए नगद एक नोट गिनने की मशीन और नशे का पाउडर बनाने के उपकरण जप्त किये हे जप्त पाउडर की अंतर्राष्ट्रीय कीमत 15 करोड़ 18 लाख रूपए बताई जा रही हे...... 
इंदौर की चन्दन नगर थाना पुलिस ने ऑपरेशन प्रहार के तहत अब तक की सबसे बड़ी कार्यवाही करते हुवे मुखबिर की सूचना थाना पर क्षेत्र घूम रहे दो आरोपी आरिफ और कार्तिक को गिरफ्तार किया और उनकी तलाशी ली तो उनके पास से एक किलो नशे का पाउडर मिला थाने लेकर इनसे सख्ती से पूछताछ की तो दोनों आरोपियों ने बतया की आरएनटी मार्ग पर चेतक सेंटर में इनका ऑफिस हे और वही पर ये लोग अल्फाज़ोलम टेबलेट में केमिकल मिलकर ब्राउन शुगर जैसा नशे का पाउडर बनते हे पाउडर इंदौर में ये पाउडर 1000 से 1500  रूपए ग्राम बेचते हे वही आसपास के शहरो में 1600 से 1700 ग्राम में ये पाउडर बेच देते हे दोनों की निशानदेही पर पुलिस ने चेतक सेंटर पर दबिश दी तो पुलिस देखकर चौक गई वहां तीनो ऑफिस में पाउडर बनाने का काम चल रहा था पुलिस ने मोके से तीन और आरोपियों को गिरफ्तार कर 150 किलो ब्राउन शुगर जैसा दिखने वाला नशे का पाउडर बरामद किया जिसकी अंतर्राष्ट्रीय कीमत 15 करोड़ रूपए से अधिक की  बताई जा रही हे साथ मोके से 4 लाख रूपए नगद नॉट गिनने की मशीन जप्त की और तीनो ऑफिस को पुलिस ने सील कर दिया। आरोपियों से पूछताछ में ये भी खुलासा हुआ हे की इनका मास्टरमाइंड दिल्ली में रहता हे और वही से वो इन्हे पाउडर भेजता हे जिसमे ये लोग अलफ़जोलम और अन्य केमिकल मिलकर ब्राउन  शुगर जैसा नशे का पाउडर बनते हे.
आरोपियों ने बताया कि होली के पहले करीब 180 किलो माल बनाया था जिसमे से ये लोग ओर इन्दौर के बाहर माल सप्लाय करते थे लेकिन माल खपाने के पहले ही पूलिस ने माल जप्त कर लिया अब पुलिस उन लोगो की तलाश कर रही है जिन लोगो को अरोपीयो ने पाउडर सप्लाय किया है साथ पुलिस को आरोपियों से गिरोह के तीन लोगो के नाम और मिले हे जिन्हे पुलिस जल्द गिरफ्तार करेगी।आपको बता दे की ऑपरेशन प्रहार के तहत इंदौर पुलिस ये सबसे बड़ी कार्यवाही बताई जा रही हे और आगे ये कार्यवाही जारी रहेगी।

Updates

+