नकली आयुष्मान कार्ड बनाने वाले आरोपी पर मामला दर्ज
by NewsDesk -
13 Apr 22 | 288
रिपोर्ट.... सचिन बहरानी
इंदौर के राजेन्द्र नगर थाना छेत्र में नकली आयुष्मान कार्ड बनाने का मामला सामने आया है जहाँ एक कंप्यूटर शॉप कि शॉप चलाने वाले आरोपी ने नकली आयुष्मान कार्ड बनाकर 4 लोगों को बाट दिए। दरअसल इन्दोर के सीएचएमओ ने राजेन्द्र नगर थाने पर एक शिकायत की थी कि उनके छेत्र का रहने वाला विशाल कानूनगो नामक युवक नकली आधार कार्ड बनाकर लोगो को दे रहा है और आरोपी ने अपनी आईडी से चार लोगों के नकली आयुष्मान कार्ड बनाये है और जिन चार लोगों के कार्ड बनाये है उन्होंने शाशन की योजना का लाभ लेने के लिए जब हॉस्पिटल में पंजीयन कराया तो उनकी चोरी पकड़ी गई और कार्ड की जांच की यो कार्ड फर्जी निकला शिकायत के बाद पुलिस ने जांच कर विशाल कानूनगो के खुलाफ़ मामला दर्ज कर उसकी शॉप को सील कर दिया वही मामले की जानकारी लगते ही आरोपी विशाल फरार हो गया जिसकी पुलिस तालाश कर रही है वही पुलिस पूरे मामले में ये भी जांच कर रही है कि आरोपी ने अब तक कितने लोगों के नकली आयुष्मान कार्ड बनाये है फिलहाल तो आरोपी के पकड़े जाने के बाद पूरे मामले का पुलिस खुलासा करेगी।