• trending-title
  • ऋचा का कातिलाना अंदाज और पोज़ बहुत पसंद आया फैंस को
  • Friday, Nov 22, 2024

POK और खैबर पख्तूनख्वा के लोगों को धमका रहे पाकिस्तान के मेजर जनरल

by NewsDesk - 11 Jul 24 | 89

इस्लामाबाद। पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा और पाक अधिकृत कश्मीर के अनेक इलाकों में आजादी की जंग तेज होती जा रही है। यहां तक कि स्थानीय लोगों ने पाकिस्तानी सेना के डायरेक्ट ऑपरेशन में भी आजादी संगठनों का साथ देना शुरू कर दिया है। स्थानीय लोगों ने पाकिस्तानी सेना के ऑपरेशन में जा रहे काफिले पर भी फायरिंग करनी शुरू कर दी है। वीडियो में साफ तौर पर देखा जा सकता है कि मेजर जनरल काशिफ खलील स्थानीय लोगों को धमकी दे रहे हैं कि अब यदि ऐसा फिर हुआ तो वे स्थानीय लोगों को भी नहीं बख्शेंगे और उनकी फौज स्थानीय लोगों को भी मुंह तोड़ जवाब देगी। इस वीडियो में मेजर जनरल कह रहे हैं कि भले ही उन्हें स्थानीय समर्थन मिले या ना मिले लेकिन वह कथित आतंकवादियों के खिलाफ अपना अभियान जारी रखेंगे और जो लोग उनके साथ देंगे अब उनका भी पीछा किया जाएगा।

 

स्थानीय लोगों के खुले विरोध को देखते हुए पाकिस्तानी सेना के मेजर जनरल काशिफ खलील ने दो दिन पहले डायमेर इलाके में स्थानीय लोगों की बैठक बुलाई और इस बैठक में साफ तौर पर कहा कि स्थानीय लोग उनके साथ नहीं दे रहे हैं। यहां तक कि पाकिस्तानी सेना के जो काफिले आतंकवादियों के खिलाफ कार्रवाई करने जा रहे हैं उन पर भी जगह-जगह स्थानीय लोगों द्वारा गोली चलाई जा रही है। इससे जुड़ा एक वीडियो भी सामने आया है।पाकिस्तान का यह वरिष्ठ अधिकारी इस वीडियो में साफ तौर पर स्थानीय लोगों को धमकाता नजर आ रहा है। यहां मेजर जनरल काशिफ खलील कह रहे हैं कि रिश्तेदारी वहां चलती है जब तक उनका लड़का आतंकवादी संगठन में शामिल नहीं हो जाता। आतंकवादी संगठन में शामिल होने के बाद कोई रिश्तेदारी नहीं चलती। पाकिस्तानी सेना का दावा है कि उसने पिछले 6 महीने के दौरान खैबर पख्तूनख्वा में 560 टारगेट ऑपरेशन किए हैं। इस दौरान 279 आतंकवादियों को मार गिराया है।

Updates

+