• trending-title
  • ऋचा का कातिलाना अंदाज और पोज़ बहुत पसंद आया फैंस को
  • Friday, Nov 22, 2024

पिछले 10 सालों में देश में विकास के अनेक कार्य हुए हैं – केन्द्रीय मंत्री सिंधिया

by NewsDesk - 13 Feb 24 | 235

विकसित भारत संकल्प यात्रा के तहत डबरा में लगा शिविर 

 

हितग्राहियों को योजनाओं का मिल रहा है लाभ 

 

ग्वालियर : केन्द्रीय नागरिक उड्डयन एवं इस्पात मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कहा है कि पिछले 10 सालों में देश का नक्शा बदल गया है। प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में भारत विश्व पटल पर नक्षत्र की तरह उभरा है। पहले देश आर्थिक शक्ति के रूप में 10वें स्थान पर था जो अब 5वें स्थान पर पहुँच गया है। आने वाले दिनों में देश को हम तीसरी आर्थिक शक्ति के रूप में स्थापित करने का कार्य कर रहे हैं। केन्द्रीय मंत्री सिंधिया ने सोमवार को डबरा में विकसित भारत संकल्प यात्रा के तहत आयोजित लाभार्थियों को विभिन्न योजनाओं का लाभ वितरित करने के लिये आयोजित शिविर में मुख्य अतिथि के रूप में यह बात कही। 

 

डबरा में आयोजित शिविर में विभिन्न हितग्राहियों को शासन की कल्याणकारी योजनाओं का लाभ भी वितरित किया गया। इस अवसर पर विधायक भितरवार मोहन सिंह राठौर, पूर्व मंत्री इमरती देवी, कलेक्टर अक्षय कुमार सिंह, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक राजेश चंदेल, भाजपा ग्रामीण जिला अध्यक्ष कौशल शर्मा, पूर्व विधायक जवाहर सिंह रावत सहित नगर पालिका अध्यक्ष, जनपद अध्यक्ष, जनप्रतिनिधि, विभागीय अधिकारी और बड़ी संख्या में हितग्राही उपस्थित थे। 

 

केन्द्रीय मंत्री सिंधिया ने सुचित्रा सिंह एवं सरोज परिहार से भी संवाद किया। इन दोनों हितग्राहियों को शासन की कल्याणकारी योजनाओं का लाभ प्राप्त हुआ है, जिसके कारण इनके जीवन में परिवर्तन आया है। सुचित्रा परिहार को लाड़ली बहना योजना, आयुष्मान कार्ड, उज्ज्वला योजना के तहत गैस सिलेण्डर उपलब्ध हुआ है। इसके साथ ही इनकी बेटी को भी लाड़ली लक्ष्मी योजना का लाभ प्राप्त हो रहा है। इसके साथ ही सरोज परिहार द्वारा गठित स्व-सहायता समूह को आर्थिक मदद उपलब्ध कराकर समूह की महिलाओं को आर्थिक रूप से सशक्तिकरण का कार्य किया गया है।

 

केन्द्रीय मंत्री सिंधिया ने समारोह में शासन की विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं के तहत पात्र हितग्राहियों को हितलाभों का वितरण भी किया। 

 

कार्यक्रम के प्रारंभ में भाजपा ग्रामीण जिला अध्यक्ष कौशल शर्मा ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में देश भर में शासन की विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं के पात्र हितग्राहियों को लाभान्वित करने के उद्देश्य से विकसित भारत संकल्प यात्रा के तहत कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है। इस आयोजन के माध्यम से अनेक लोगों को योजनाओं का सीधा लाभ प्राप्त हो रहा है। 

 

पूर्व मंत्री इमरती देवी ने कहा कि प्रदेश सरकार और केन्द्र सरकार के माध्यम से आम जनों के जीवन को बेहतर बनाने की दिशा में सराहनीय कार्य किया जा रहा है। विकास कार्यों के साथ-साथ आम लोगों के जीवन को और बेहतर बनाने के लिये भी विकसित भारत संकल्प यात्रा के माध्यम से सार्थक पहल हो रही है। 

Updates

+